spot_img
Wednesday, October 15, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    ईशान किशन कहां गायब हैं? रणजी भी नहीं खेल रहे, क्या वापसी हो गई है मुश्किल?

    Ishan Kishan Ranji Trophy: ईशान किशन आखिर कहां गायब हैं. वो क्या कर रहे हैं? ऐसे ही सवाल क्रिकेट दुनिया में घूम रहे हैं. क्योंकि जब से ईशान किशन कौन बनेगा करोड़पति में दिखे थे उससे पहले से क्रिकेट ग्राउंड से बाहर हैं और अब रणजी ट्रॉफी में भी नजर नहीं आ रहे हैं. हालांकि कोच राहुल द्रविड़ ने उन्हें रणजी ट्रॉफी खेलने की सलाह दी थी.

    चूंकि ईशान किशन रणजी ट्रॉफी 2023-24 सीजन में नहीं खेल रहे हैं. ऐसे में एक बड़ा सवाल यह है कि मानस‍िक थकान का हवाला देकर टीम से बाहर हुए ईशान किशन ने रणजी मैचों से दूरी क्यों बनाई है. वो हाल में अफगान‍िस्तान के ख‍िलाफ टी20 में नहीं चुने गए थे, वहीं इंग्लैंड के खिलाफ भी वो टीम से बाहर रहे. उनकी जगह टीम में बतौर

    विकेटकीपर केएल राहुल, केएस भरत और ध्रुव जुरेल जैसे विकेटकीपर्स को जगह मिली है.
    ऐसे में माना जा रहा है कि ईशान किशन से टीम इंडिया का मैनेजमेंट नाराज है. वहीं ऐसी भी जानकारी है कि ईशान ने अपनी घरेलू टीम झारखंड में भी अपनी उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपनी ओर से भी झारखंड स्टे‍ट क्रिकेट एसोस‍िएशन (JSCA) को अपनी उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है.

    ये कहकर ईशान किशन ने लिया था ब्रेक
    किशन ने साउथ अफ्रीकी दौरे पर मानस‍िक थकान की बात कहर ब्रेक लिया था. ब्रेक के बाद ईशान ‘कौन बनेगा करोड़पत‍ि’ में दिखे, वहीं दुबई में भी छुट्ट‍ियां मनाने पहुंचे. इस दौरान उनका झारखंड की टीम के अध‍िकारियों से भी संपर्क से बाहर रहे. इसके बाद ईशान के रवैए पर सवाल उठे. ईशान ने पिछले साल वेस्टइंडीज दौरे, एशिया कप, वनडे वल्ड कप, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज और दक्षिण अफ्रीका दौरे का हिस्सा रहने के बाद मानसिक थकान का हवाला देते हुए ब्रेक का विकल्प चुना था.

    राहुल द्रविड़ ने क्या सलाह दी थी?
    टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने अफगान‍िस्तान संग हाल में पहले टी20 मैच से पहले यह स्पष्ट कर दिया था कि ईशान किशन के खिलाफ कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं की गई है. द्रव‍िड़ ने 10 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि ईशान किशन अफगानिस्तान के ख‍िलाफ सेलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं थे, जैसे ही वह खुद को उपलब्ध करवाएंगे, उनके नाम पर विचार होगा. वहीं द्रव‍िड़ ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि लेकिन ईशान को इसके लिए प्रथम श्रेणी मैच में अपनी फिटनेस साबित करनी होगी.

    ईशान किशन का क्रिकेट करियर
    ईशान किशन कुछ समय पूर्व तक टीम इंडिया के ऑल फॉर्मेट प्लेयर थे, उन्होंने सभी फॉर्मेट (दो टेस्ट, 27 वनडे, 32 टी20ई) में इतने मैच खेल चुके हैं, इसमें उनके नाम क्रमश: 78 रन, 933 रन, 796 रन बनाए हैं. वहीं टेस्ट में 5 कैच, वनडे में 15 श‍िकार और टी20 में 16 श‍िकार हैं. वो आख‍िरी बार वनडे वर्ल्ड कप के दौरान दिल्ली में अफगानिस्तान के ख‍िलाफ रहा, वहीं आख‍िरी टी20 ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ गुवाहाटी में था.

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts