ISL 2022-23: इंडियन सुपर लीग की शुरुआत 7 अक्तूबर से होने जा रही है। भारत की ये सबसे बड़ी फुटबॉल लीग है। इसमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल स्टार्स साथ खेलते हैं। 2014 से लेकर अब तक इस लीग के आठ सीजन खेले जा चुके हैं इस बार नौवां सीजन खेला जाएगा। अब तक खेले गए आठ सीजन में पांच चैंपियन टीमें मिली हैं।
एटलेटिको डी कोलकाता ने सबसे ज्यादा तीन बार ये खिताब अपने नाम किया है।
चेन्नईयन एफसी ने दो बार खिताब अपने नाम किया है।
मुंबई सिटी एफसी, बेंगलुरु एफसी और हैदराबाद एफसी ने एक-एक बार खिताब जीता है।
2014 में पहला सीजन एटलेटिकी डी कोलकाता ने केरल ब्लास्टर्स को फाइनल में 1-0 से हराया खिताब अपने नाम किया था।
ISL 2021-22
ISL 2021 के फाइनल में हैदराबाद एफसी ने केरल ब्लास्टर्स को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था। बता दें कि तीसरी बार हुआ था जब केरल ब्लास्टर्स की टीम फाइनल में जाकर हार गई थी। इससे पहले 2014 और 2016 के फाइनल में भी केरल ब्लास्टर्स को हार का सामना करना पड़ा था। बता करें पिछले सीजन की तो चैंपियन बनने वाली टीम को 6 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि दी गई थी। वहीं, उपविजेता को तीन करोड़ रुपये मिले थे।
पुरस्कार राशि (2021-22 सीजन में)
विजेता: 6 करोड़ रुपये
उपविजेता: 3 करोड़ रुपये
सेमीफाइनल में हारने वाली टीम को: 1.5 करोड़ रुपये
कुल पुरस्कार राशि: 15.5 करोड़ रुपये