spot_img
Tuesday, October 28, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    T-20 WC से पहले श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान के इस पूर्व बॉलर को बनाया टीम का गेंदबाज कोच

    श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद को टीम का तेज गेंदबाज कोच बनाया है। जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के चलते बोर्ड ने ये फैसला लिया है। जावेद ने 163 वनडे और 22 टेस्ट खेले थे और 1992 में वर्ल्ड कप जीतने वाली पाकिस्तान टीम के सदस्य भी रहे थे।
    जावेद बने श्रीलंका टीम के कोच
    जावेद पाकिस्तान और यूएई के साथ भी काम कर चुके हैं। वो पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच रहे हैं। 2009 में जब पाकिस्तान ने इंग्लैंड में टी-20 वर्ल्ड कप जीता था, तब आकिब ही टीम के बॉलिंग कोच थे। उसके अलावा वो यूएई के कोच भी रह चुके हैं और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के साथ भी काम किया है। यूएई में उनके कार्यकाल के दौरान टीम ने वनडे और इंटरनेशनल टी-20 खेलने का दर्जा हासिल किया था।
    ऐसा रहा है कार्यकाल
    साल 2015 में आईसीसी पुरुष वनडे वर्ल्ड कप में जगह बनाई थी और 2014 में मेंस टी-20 वर्ल्ड कप के क्वालीफायर में भी हिस्सा लिया था। जावेद 2004 में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली पाकिस्तान टीम के कोच रहे थे। वह पाकिस्तान प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी लाहौर कलंदर्स के क्रिकेट डायरेक्टर और हेड कोच का रोल निभा रहे हैं। टीम सबसे आखिरी पर है।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts