spot_img
Saturday, August 30, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Kyle mayors Six: काइल मेयर्स की गजब की टाइमिंग, लोग बताने लगे ‘शॉट ऑफ द सेंचुरी’! Video

Kyle mayors Six:  T20 World Cup से पहले कई देश लगातार टी-20 मुकाबले खेल रहे हैं। इसी कड़ी में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज़ के बीच टी-20 सीरीज़ का आगाज हुआ है। कैरारा में खेले गए सीरीज के पहले टी-20 मैच में वेस्टइंडीज़ ने पहले बैटिंग की और 145 रनों का स्कोर बनाया। इस मैच में ऐसा शॉट भी देखा गया जिसकी चर्चा पूरे सोशल मीडिया पर है।

काइल मेयर्स का छक्का

इस मैच में काइल मेयर्स ने ऐसा शॉट खेला जिसके सभी कायल हो गए हैं। काइल मेयर्स ने 105 मीटर लंबा छक्का लगाया ये सिक्स कवर के ऊपर से था। कैमरून ग्रीन की बॉल पर लगा ये शॉट इतना जबरदस्त रहा कि सोशल मीडिया पर इसे शॉट ऑफ द सेंचुरी कहा जाने लगा। 143 KMPH की स्पीड से आई इस बॉल को इतनी बेहतर तरीके से टाइम किया गया कि इतने बड़े मैदान पर भी ये 105 मीटर दूर जाकर गिरी।

The number of special moments that Kyle Mayers has already given us in only 18 months of being an international cricketer with this one on top of that list of course #AusvWI https://t.co/muBbTCe2sj

— Bharat Sundaresan (@beastieboy07) October 5, 2022

The number of special moments that Kyle Mayers has already given us in only 18 months of being an international cricketer with this one on top of that list of course #AusvWI https://t.co/muBbTCe2sj

— Bharat Sundaresan (@beastieboy07) October 5, 2022

टाइमिंग रही जबरदस्त

काइल मेयर्स का पॉज़ उनका शॉट खेलने का तरीका और टाइमिंग इतनी जबरदस्त रही कि हर कोई हैरान रह गया। सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो गया।

अगर मैच की बात करें तो वेस्टइंडीज़ ने पहले बैटिंग करते हुए 145 का स्कोर बनाया। वेस्टइंडीज़ की तरफ से काइल मेयर्स ने ही सबसे ज्यादा 39 रन बनाए, जबकि आखिर में ओडिएन स्मिथ ने 27 रन बनाए। बता दें कि टी-20 वर्ल्डकप से पहले ऑस्ट्रेलिया में हो रही ये आखिरी टी-20 सीरीज है। 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया की जमीं पर ही वर्ल्डकप की शुरुआत हो रही है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts