- विज्ञापन -
Home Sports Lionel Messi Net Worth: कितना कमाते हैं फुटबॉलर लियोनल मेसी? जानें सैलरी और...

Lionel Messi Net Worth: कितना कमाते हैं फुटबॉलर लियोनल मेसी? जानें सैलरी और नेटवर्थ

169

- विज्ञापन -

Lionel Messi Net Worth: अर्जेंटीना के कप्तान Lionel Messi दुनिया के Top Footballer में गिने जाते हैं। स्पेन के क्लब बार्सिलोना के लिए लंबे समय तक खेलने वाले Messi अब फ्रांस के क्लब पेरिस सेंट जर्मेन की तरफ से खेलते हैं। फिलहाल वो शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने अर्जेंटीना के लिए पिछले तीन मैचों में नौ गोल दागे हैं और इसी के साथ 100 International Match जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में भी शामिल हो गए। इसके अलावा उनके अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में 90 गोल भी हो गए। सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ियों में तीसरे स्थान पर हैं। इतना ही नहीं मेसी अपने शानदार खेल के साथ-साथ कमाई के लिए भी जाने जाते हैं।

फोर्ब्स की पत्रिका में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में Messi पहले स्थान पर हैं। उनकी कमाई 130 मिलियन डॉलर यानी करीब 1062 करोड़ रुपये है। इनमें से 75Million Dollar यानी करीब 612 करोड़ रुपये खेल के जरिए और 55 Million Dollar यानी करीब 449 करोड़ रुपये खेल के अलावा कमाए हैं। 

विज्ञापन से कमाई बढ़ी

Messi 2021 में बार्सिलोना को छोड़कर पेरिस सेंट जर्मन पहुंचे थे। वहां उनकी सैलरी बार्सिलोना के मुकाबले 22 Million DOllar यानी करीब 179 करोड़ रुपये कम है। इसके बावजूद मेसी की कमाई बढ़ी है। दरअसल उन्होंने Advertisement और बाकी जरिए से अपनी कमाई बढ़ाई है। मेसी Addidas, Pepsi, Lays जैसे कई बड़े ब्रांड के लिए Advertisement करते हैं।
कमाई में रोनाल्डो से आगे मेसी

देखा जाए तो कमाई के मामले में मेसी अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी पुर्तगाल के कप्तान और मैनचेस्टर यूनाइटेड के खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बराबर हैं। इस मामले में उन्होंने 2013 के बाद रोनाल्डो की बराबरी की है। रोनाल्डो खेल के जरिए 60 Million Dollar यानी करीब 490 करोड़ रुपये और खेल के अलावा 55 Million Dollar यानी करीब 449 करोड़ रुपये कमाते हैं। 

- विज्ञापन -