spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Matthew Wade Contoversy: ‘मैथ्यू वेड’ विवाद में हुई आकाश चोपड़ा की एंट्री, इन खिलाड़ियों की लगाई क्लास, जानें क्या है पूरा मामला

    Matthew Wade Contoversy: ‘मैथ्यू वेडविवाद में हुई आकाश चोपड़ा की एंट्री, इन खिलाड़ियों की लगाई क्लास, जानें क्या है पूरा मामला

    Matthew Wade Contoversy: इंग्लैंड के खिलाफ पहले T20 मुकाबले के दौरान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मैथ्यू वेड ने अपनी हरकत से क्रिकेट जगत को शर्मसार कर दिया। इसका प्रमाण रिप्ले में साफ दिखा कि वेड ने जानबूझकर ऐसी हरकत की थी।

    आकाश चोपड़ा की एंट्री

    बता दें कि अब इस मामले में भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने एंट्री कर ली है उन्होने इस पर ट्वीट किया है। हालांकि आकाश चोपड़ा के निशाने पर वेड की जगह इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर्स और विशेषज्ञ रहे। आकाश चोपड़ा ने मैथ्यू वेड के एक वीडियो को रीट्वीट किया और लिखा कि क्या खेल भावना की वकालत करने वाले हमारे अंग्रेज दोस्त इसपर चुप हैं?’

    इससे पहले हाल ही में पिछले दिनों दीप्ति शर्मा ने चार्ली डीन को मांकड़िंग रनआउट करने पर इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ियों और पत्रकारों ने भारतीय टीम के खेल भावना पर सवाल उठाए थे।

    Are our English friends (the custodians of the Spirit of the Game) quiet on this? https://t.co/yseC13fSdZ

    — Aakash Chopra (@cricketaakash) October 9, 2022

    ये है पूरा वाक्या

    हुआ यूं कि ऑस्ट्रेलियाई पारी के 17वें ओवर की तीसरी गेंद पर मैथ्यू वेड ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद की टाइमिंग सही नहीं थी और हवा में खड़ी हो गई। ऐसे में गेंदबाज मार्क वुड के पास इस कैच को पकड़ने का सुनहरा मौका था तो वो अपने पास आता देखकर वेड ने क्रीज के अंदर जाने की आड़ में शर्मनाक हरकत की। इस दौरान वेड ने कैच आउट होने से बचने के लिए मार्क वुड को हाथ से धक्का दिया, जिसके चलते वुड कैच नहीं पकड़ पाए।

    दरअसल ICC के नियम 37.1 के मुताबिक एक बल्लेबाज को फील्डिंग में बाधा पहुंचाने के लिए आउट दिया जा सकता है। इसे लेकर अगर अंपायर को लगता है कि बल्लेबाज जानबूझकर फील्डिंग में बाधा पहुंचा रहा है तो वो उसे आउट दे सकता है।  मैथ्यू वेड अपनी इस हरकत के बाद वनडे क्रिकेट में ऑब्सट्रक्टिंग द फील्डआउट होने वाले नौवें खिलाड़ी बन जाते। वैसे अबतक आठ प्लेयर येअनचाही उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।

    1. रमीज राजा (पाकिस्तान), 1987

    2. मोहिंदर अमरनाथ (भारत), 1989

    3. इंजमाम उल हक (पाकिस्तान), 2006

    4. मोहम्मद हफीज (पाकिस्तान), 2013

    5. अनवर अली (पाकिस्तान), 2013

    6. बेन स्टोक्स (इंग्लैंड), 2015

    7. जेवियर मार्शल (यूएसए), 2019

    8. दनुष्का गुणातिलक (श्रीलंका), 2021

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts