spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    MCC की बैठक में बड़ा फैसला, सीरीज में तीन टेस्ट मैच खेलना जरूरी, मेजबान देश को उठाना पडे़गा मेहमान टीम का खर्चा

    टेस्ट क्रिकेट को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। MCC की वर्ल्ड क्रिकेट कमेटी ने बताया कि टेस्ट खेलने वाले देश कम से कम 3 टेस्ट मैचों की सीरीज रखे। साथ ही मेहमान टीम के ट्रेवल और स्टे का खर्चा भी मेजबान देश ही उठाए। खेल के नियम बनाने वाली मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब की वर्ल्ड क्रिकेट कमेटी की पिछले हफ्ते केप टाउन में बैठक हुई थी।
    सीरीज में तीन टेस्ट जरूरी
    बैठक में टेस्ट मैच के महत्व पर बात की गई। सिफारिश की गई कि मेंस क्रिकेट में 2028 की साइकिल से कम से कम 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाए। यह 2028 से लागू होगा। कमेटी ने गाबा में मेहमानों की शानदार जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच ड्रॉ हुई सीरीज का फैसला न आने पर अफसोस जताया। वहीं, भारत और साउथ अफ्रीका के बीच भी दिसंबर में दो मैचों की कड़ी प्रतिस्पर्धा वाली सीरीज ड्रॉ रही थी।
    इस पर भी हुई बात
    बैठक में क्रिकेट के डेवलपमेंट और स्पोर्ट के लिए वेल्थ बढ़ाने और इसकी दुनिया में पहचान बनाने के लिए भारत का धन्यवाद किया। बैठक में कहा गया कि मीडिया राइट्स पर भी काम करना होगा। WCC ने कहा कि 2024 में वेस्टइंडीज के साथ अमेरिका को मेजबानी देकर वहां के क्रिकेट मार्केट को बढ़ाने की कोशिश की है। इससे अमेरिका में होने वाले 2028 ओलिंपिक्स में भी क्रिकेट होगा और इसे पहचान मिलेगी। इसी तर्ज पर हमें क्रिकेट को बढ़ाना होगा।
    मेजबान टीम को उठाना पड़ेगा खर्चा
    अमेरिका को पहली बार ही किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी मिली है। कुछ दिन पहले ही वेस्टइंडीज क्रिकेट के सीईओ ने दावा किया कि उनकी टीमों का ट्रैवल खर्च बोर्ड के बजट का एक बहुत बड़ा हिस्सा ले जाता है। जिसे देखते हुए बैठक में कहा गया कि हमे लंबे समय से पता है कि सभी टीमों के बीच इकोनॉमिक्स और पैसों का बटवारे में बहुत बड़ा अंतर है। कुछ बोर्ड्स के पास पैसा ही नहीं है। यह टीमों के लिए हानिकारक है, इसलिए टूर करने वाली टीम का खर्चा मेजबान को उठाना चाहिए।
    जानें क्या है MCC और WCC
    बता दें कि एमसीसी क्रिकेट के नियम बनाती है और समय-समय पर इसमें भी बदलाव भी करती है। मेरिलबोन क्रिकेट क्लब आज से साल 1787 में अस्तित्व में आया था। इसका हेडक्वार्टर इंग्लैंड का लॉर्ड्स मैदान में है। आईसीसी के आने से पहले एमसीसी के नियमों पर ही क्रिकेट खेला जाता था। आईसीसी आज भी एमसीसी के नियमों पर ही चलता है। एमसीसी ने डब्ल्यूसीसी की स्थापना 2006 में की थी।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts