Mission T20 World Cup: ऑस्ट्रलिया और साउथ अफ्रीका को मात देने के बाद भारतीय टीम अब टी-20 वर्ल्डकप मिशन पर जुट गई है। कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम का ये पहला आईसीसी इवेंट होगा और फैन्स चाहते हैं कि भारतीय टीम के ICC Trophy का सूखा इसी बार खत्म हो जाए। वैसे तो टीम इंडिया के पास एक से बढ़कर एक प्लेयर है, लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा भी है जिसके आस-पास भारतीय टीम की बल्लेबाजी पिछले एक साल से घूम रही है। इस खिलाड़ी का नाम है सूर्यकुमार यादव।
विरोधी टीम के लिए काल
भले ही भारतीय टीम में सूर्यकुमार यादव की एंट्री काफी लेट हुई हो लेकिन जब से आए हैं तब से ही सामने वाली टीम के लिए काल बन चुके हैं। इस साल तो टी-20 फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए लगभग हर दूसरे मैच में सूर्यकुमार यादव ने अपने बल्ले से रन बरसाए हैं। फिर चाहे कोई भी मैदान हो, कैसे भी हालात हो।
भरोसेमंद है सूर्याकुमार
बता दें टी-20 वर्ल्डकप के शुरू होने से पहले ही सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया के मिस्टर भरोसेमंद बन चुके हैं। टी-20 फॉर्मेट में अब हर बार सूर्यकुमार जब भी आते हैं मैच का रुख पूरी तरह से बदल देते हैं। इस बात की गवाही आंकड़े भी दे रहे हैं और यही कारण है कि ऑस्ट्रेलिया में जब T20 World Cup होने जा रहा है तब टीम इंडिया की सारी उम्मीदें सूर्यकुमार यादव पर टिकी हैं।
सूर्या के सामने पूरी दुनिया फेल
अगर आंकड़ों पर नज़र डालें तो सूर्यकुमार यादव के लिए साल 2022 कमाल का साबित हुआ है।
सूर्यकुमार यादव ने अभी तक टीम इंडिया के लिए सूर्यकुमार यादव 34 मैच खेले हैं
जिसमें 1045 रन बनाए हैं
उनके नाम अभी तक 1 शतक और 9 अर्धशतक हैं
सूर्यकुमार यादव अपने टी-20 करियर में 93 चौके और 63 छक्के जड़ चुके हैं
बता दें कि सूर्यकुमार यादव ने अपने करियर में 1 शतक और 9 अर्धशतक जमाए हैं। जाहिर है कि जब सूर्यकुमार क्रीज़ पर जम जाते हैं तो फिर विरोधियों पर जमकर बरसते हैं। अब टीम इंडिया की निगाहें सूर्यकुमार यादव पर वर्ल्ड कप के प्रदर्शन पर होंगी।