spot_img
Sunday, October 26, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    मोहम्मद शमी इस साल नहीं खेलेंगे आईपीएल और टी-20 वर्ल्डकप, एंकल की सर्जरी कराने जाएंगे यूके

    भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस साल आईपीएल और टी-20 वर्ल्ड कप नहीं खेल सकेंगे। शमी एंकल इंजरी की सर्जरी कराने के लिए यूके जाएंगे। उन्होंने लंदन में इंजेक्शन लिए थे, लेकिन उनका असर बॉडी पर नहीं हुआ। इस कारण अब सर्जरी करानी ही पड़ेगी। शमी आईपीएल में गुजरात टाइटंस से खेलते हैं। वो सर्जरी के बाद इस साल नवंबर तक फिट हो जाएंगे।
    शमी नहीं खेलेंगे इस साल आईपीएल
    बताया जा रहा है कि शमी जनवरी के आखिरी हफ्ते में लंदन गए थे। जहां उन्होंने एंकल के लिए स्पेशल इंजेक्शन लिए। डॉक्टर्स ने उन्हें बताया कि 3 हफ्ते बाद वो रनिंग शुरू कर सकते हैं। अगर उन्हें ठीक फील होता तो वह रनिंग के बाद बॉलिंग भी शुरू कर सकते हैं। इंजेक्शन ने उतना असर नहीं दिखाया जितनी उम्मीद थी। ऐसे में शमी के पास सर्जरी कराने के अलावा कोई और ऑप्शन नहीं बचा।
    सर्जरी कराने जाएंगे यूके
    अब वो कुछ दिनों बाद सर्जरी कराने के लिए यूके जाएंगे। ऐसे में आईपीएल खेलने के बारे में तो सोच भी नहीं सकते। शमी ने चोट के बावजूद वनडे वर्ल्ड कप खेला, लेकिन टूर्नामेंट खत्म होने के बाद वो कोई क्रिकेट मैच नहीं खेल सके। उन्होंने बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैब किया। एनसीए के ही सजेशन पर शमी ने इंजेक्शन लगवाए, लेकिन अब वो रिकवर नहीं हो सके। एनसीएम से अगर वनडे वर्ल्ड कप के बाद ही शमी को सर्जरी की सलाह मिलती तो वह टी-20 वर्ल्ड कप तक फिट भी हो जाते।
    जनवरी के आखिरी हफ्ते में गए थे लंदन
    तब उन्हें सर्जरी के बाद इंजेक्शन की जरूरत पड़ती और वह 3 से 4 महीने के अंदर फील्ड पर वापसी कर लेते। सर्जरी के बाद शमी आईपीएल के साथ ही टी-20 वर्ल्ड कप भी नहीं खेल पाएंगे। यहां तक कि उनका सितंबर-अक्टूबर में होने वाली बांग्लादेश और न्यूजीलैंड सीरीज तक भी फिट होना मुश्किल है। उम्मीद जताई जा रही है कि शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल के अंत में होने वाली टेस्ट सीरीज का हिस्सा हो सकते हैं।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts