spot_img
Friday, September 12, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Mohammed Siraj Msitake: सिराज से नहीं थी ऐसी गलती की उम्मीद, जाने क्यों आगबबूला हो गए कप्तान रोहित शर्मा, दीपक चाहर भी नाराज

Mohammed Siraj Msitake: भारत और साउथ-अफ्रीका के बीच 4 अक्टूबर को T20  सीरीज का आखिरी और तीसरा मुकाबला खेला गया। इस मुकाबल में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का दिन अच्छा नहीं रहा। वो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिले मौके का फायदा उठाने में नाकाम साबित हुए। क्योंकि जिस तरह से सिराज को आठ महीने बाद कोई अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबले खेलने का मौका मिला था इस हिसाब से वो उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए। बता दें कि उन्हें अर्शदीप सिंह की गैरमौजूदगी में प्लेइंग XI में जगह दी गई लेकिन सिराज की एक गलती से कप्तान रोहित शर्मा आगबबूला हो गए।

सिराज ने की कमजोर फील्डिंग

सीरीज के आखिरी मैच में सिराज ने गेंदबाजी में तो रन लुटाए ही वहीं फील्डिंग में भी दो कैच छोड़ दिए। सिराज के ये कैच टीम के लिए काफी महंगे साबित हुए। सिराज ने शतक लगाने वाले रिली रोसू को 24 के स्कोर जबकि 5 गेंदों में 19 रन बनाने वाले डेविड मिलर का भी कैच छोड़ दिया।

pic.twitter.com/ElkZ1E8zNV

— Guess Karo (@KuchNahiUkhada) October 4, 2022

रोसू और मिलर को दिया जीवनदान

भारतीय गेंदबाज के लिए वैसे तो दोनों कैच थोड़े मुश्किल थे लेकिन आज के इस दौर और टी20 क्रिकेट के खेल में हर कोई ऐसे कैचों की उम्मीद करता है। यही वजह है कि जब आखिरी ओवर में सिराज मिलर का कैच पकड़कर बाउंड्री के पार चले गए तो दीपक चाहर और कप्तान रोहित शर्मा भी काफी नाराज दिखाई दिए। चाहर ने तो सिराज को भरे मैदान में जमकर खरी-खोटी भी सुनाई।

बता दें कि मुकाबले में दक्षिण अफ्रीकी ने आतिशी पारी के दम पर तीन विकेट गंवाकर 227 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में टीम इंडिया 178 रन बनाकर ऑलआउट हो गई हालांकि सीरीज फिर भी पहले ही 2-1 से भारत के नाम ही रही।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts