spot_img
Wednesday, October 15, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    NAM vs SL T20 WC: श्रीलंकाई शेर एशिया के बाहर ढेर, पहले ही मैच में दिखा दिया बड़ा उलटफेर

    T20 World Cup SL vs NAM: एशियाई चैंपियन श्रीलंका क्रिकेट टीम को ICC Men’s T20 World Cup 2022 के अपने पहले ही मैच में नामीबिया के खिलाफ 55 रन से हार का सामना करना पड़ा है। राउंड 1 के पहले मैच में नामीबिया ने ऑस्ट्रेलिया के साइमंड्स स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 163 रन का स्कोर बनाया। स्कोर भले ही ज्यादा बड़ा नहीं था लेकिन श्रीलंकाई टीम 19 ओवर में 108 रन पर ढेर हो गई। इस हार के बाद श्रीलंका के सुपर 12 में पहुंचने की उम्मीदों को गहरा धक्का लगा है। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी भी एसोसिएट्स टीम का फुल मेंबर टीम के खिलाफ ये तीसरी बड़ी जीत है।

    नामीबिया की बल्लेबाजी

    नामीबिया के लिए Jan Frylinck ने आखिर के ओवरों में 28 गेंदेां पर 4 चौकों की मदद से नाबाद 44 रनों की पारी खेली। इसके अलावा गेंदबाजी में भी उन्होंने दो विकेट अपने नाम किए। फ़्रीलिंक को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। हालांकि बेन शिकोंगो पहले ही मैच में हैट्रिक लेने से चूक गए।

    वैसे आपको बता दें कि नामीबिया ने 14.2 ओवर में 93 रन के स्कोर पर छह विकेट गंवा दिए थे, उस वक्त लग रहा था कि टीम 150 रन तक भी नहीं पहुंच सकेंगे लेकिन फ़्रीलिंक और स्मिट की जोड़ी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मैच का रुख ही बदल दिया।

    श्रीलंका नहीं छू पाई आंकडा

    टारगेट का पीछी करने उतरी श्रीलंका ने एक समय 40 रन पर ही अपने चार विकेट गंवा दिए। भानुका राजपक्षे और कप्तान दसुन शनाका ने पारी को संभालकर पांचवें विकेट के लिये 34 रन जोड़े लेकिन 74 रन के स्कोर पर राजपक्षे के आउट होते ही श्रीलंकाई विकेटों की झड़ी लग गई। एशिया कप विजेता श्रीलंकाई टीम अपने आखिरी पांच विकेट 34 रन पर गंवाकर 108 के स्कोर पर ढेर हो गई।

    अब इस हार के बाद पूर्व चैंपियन श्रीलंका को अगले 48 घंटे के बाद ही अपना दूसरा मैच खेलना है। श्रीलंकाई टीम टूर्नामेंट में अपना अगला मैच मंगलवार को यानी 18 अक्टूबर को इसी मैदान पर यूएई के खिलाफ खेलेगी। देखना होगा कि टीम इस हार से सबक लेती है या नहीं। 

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts