spot_img
Monday, August 18, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

NZ vs PAK: पाकिस्तानी गेंदबाज ने तोड़ा न्यूजीलैंड के बल्लेबाज का बल्ला, Video वायरल

New Zealand Tri Series: पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच ट्राई सीरीज खेली गई जिसके फाइनल में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से मात दे दी। मैच में पहले न्यूजीलैंड ने बैटिंग की जिसमें पाकिस्तान के सामने 164 रनों का टारगेट रखा, पाकिस्तान ने बेहद रोमांचक तरीके से इस टारगेट को चेज कर लिया और सीरीज पर अपना कब्जा जमा लिया।

हैरिस रउफ ने तोड़ा बल्लेबाज का बल्ला

पाकिस्तान की इस जीत में गेंदबाज हैरिस रउफ का काफी योगदान रहा। उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 22 रन देकर 2 विकेट झटके। साथ ही डेथ ओवर्स में हैरिस ने सिर्फ 7 रन दिए जिससे पाकिस्तान को कम टारगेट मिला, उनकी हर तरफ वाहवाही भी हो रही है। हैरिस रउफ ने इस मैच में 150 किमी प्रति घंटे की भी रफ्तार से कमाल की गेंदबाजी की। मैच के 6ठें ओवर में जब ग्लेन फिलिप्स बैटिंग कर रहे थे तब एक तेज रफ्तार गेंद डाली और उनका बल्ला टूट गया। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर हर तरफ शेयर किया जा रहा है और लोग कह रहे हैं कि हेरिस गेंद से बुलेट छोड़ रहे हैं।

oh bat e Tor diya Haris be
Haris Rauf is on fire 🔥🔥#harisrauf#PAKvNZ pic.twitter.com/fX40vghTK3

— Honey Ansari (@pakcrichd) October 14, 2022

केन विलियमसन का अर्धशतक खराब

बता दें कि इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान की अच्छी लय भी काम ना आ सकी। दरअसल केन विलियमसन ने अर्द्धशतकीय पारी भी खेली लेकिन पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने इस पर पानी फेर दिया।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts