spot_img
Monday, September 8, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

शुभमन गिल ने खत्म की बाबर आजम की बादशाहत, गेंदबाजी में सिराज व बल्लेबाजी में गिल बने नंबर वन

भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल आईसीसी की वनडे रैंकिंग में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को पीछे छोड़ दिया है। बाबर 951 दिन तक नंबर एक पर रहे। आईसीसी ने आज वनडे की ताजा रैंकिंग जारी की है। गिल पहली बार वनडे रैंकिंग के टॉप पर पहुंचे हैं।

नंबर वन बल्लेबाज बने गिल
गिल 830 अंकों के साथ टॉप पर पहुंच गए हैं, तो वहीं बाबर आजम 824 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। दक्षिणी अफ्रीकी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक 771 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर हैं। विराट कोहली अब रोहित शर्मा और डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ते हुए चौथे स्थान पर आ गए हैं।

गिल को ऐसे मिला फायदा
गिल को श्रीलंका के खिलाफ खेले 92 रन की पारी का फायदा मिला है। उन्होंने 92 गेंदों का सामना कर 100 की स्ट्राइक रेट से 92 रन बनाए थे। उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और 2 छक्के जड़े थे। इस विश्वकप में गिल ने 6 पारियों में 219 रन बनाए हैं। गिल ये स्थान हासिल करने वाले भारत के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और धोनी ये मुकाम हासिल कर चुके हैं।

सिराज ने गेंदबाजी में हासिल किया ताज
वहीं गेंदबाजी रैंकिंग में भी भारत के स्टार बॉलर मोहम्मद सिराज टॉप पर पहुंच गए हैं। इससे पहले पाकिस्तान तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी टॉप पर थे। सिराज ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 1 विकेट और श्रीलंका के खिलाफ 3 विकेट लिए थे, जिसके बाद सिराज को दो स्थान का फायदा मिला है। कुलदीप यादव वे सातवें स्थान से चौथे स्थान पर पहुंच गए। जबकि जसप्रीत बुमराह आठवें और मोहम्मद शमी 10वें स्थान पर हैं।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts