spot_img
Saturday, October 25, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Pak-Afg: जब मैदान में भिड़ने लगे पाकिस्तानी-अफगानिस्तानी प्लेयर्स, ICC ने की कार्रवाई

    एशिया कप 2022 में 7 सितंबर को पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला हुआ जिसमें पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को हार का स्वाद चखाया। इस मुकाबले में पाक की जीत के बाद तो स्टेडियम के अंदर हुए हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो ही रहा था। वीडियो में साफ देखा गया कि गुस्साए अफगानिस्तानी फैंस ने पाकिस्तानी फैंस पर कुर्सियां फेंकी।   लेकिन इस हंगामे की शुरुआत तो मैदान में चल रहे मैच के दौरान ही हो गई थी। मुकाबले में मैदान के अंदर खिलाड़ी आपस में भिड़ गए थे।

    मामले में ICC ने पाकिस्तान और अफगानिस्तान के खिलाड़ियों पर कार्रवाई की है। कार्रवाई पाकिस्तान के आसिफ अली और अफगानिस्तान के फरीद अहमद पर हुई है। आईसीसी ने दोनों खिलाड़ियों पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया है।

    दरअसल हुआ ये था कि मैच के दौरान ये दोनों खिलाड़ी आपस में भिड़ गए थे। हालांकि मामला बढ़ने से पहले ही बीच-बचाव कर लिया गया। तेज गेंदबाज फरीद अहमद की चौथी बॉल पर आसिफ अली ने छक्का जमा दिया था। यहां से पाकिस्तान को जीत के लिए 8 बॉल पर 12 रनों की जरूरत थी और उसके पास 2 ही विकेट बाकी थी। सारी उम्मीद आसिफ अली पर थी क्योंकि वो अकेले स्पेशल बल्लेबाज क्रीज पर मौजूद थे।फरीद के ओवर की पांचवीं बॉल पर भी आसिफ ने बड़ा हिट लगाया तो बॉल बाउंड्री को पार नहीं जा सकी और बीच कैच आउट हो गए। इस पर अफगान बॉलर ने खुशी के मारे थोड़ा आक्रामक जश्न मनाया लेकिन आसिफ अली बौखला गए। फरीद आसिफ के एकदम करीब आ गए थे, तभी आसिफ ने एक हाथ से झटका देते हुए फरीद को दूर हटाया। साथ ही फरीद को मारने के लिए अपना बल्ला तक उठा लिया था। 

    अब ICC ने आसिफ और फरीद को आचार संहिता के लेवल 1 के अपराध का दोषी माना है। ICC ने कहा कि आसिफ ने आचार संहिता की धारा 2.6 का उल्लंघन किया। यह धारा इंटरनेशनल मैचों के दौरान अश्लील, आक्रामक या अपमानजनक इशारे से संबंधित है। जबकि फरीद को धारा 2.1.12 के उल्लंघन का दोषी पाया गया। इस धारा के तहत  खिलाड़ी, सहयोगी स्टाफ, अंपायर, मैच रेफरी या किसी बाकी व्यक्ति के साथ अनुचित शारीरिक संपर्क करता है तो सजा का हकदार है।

    اس اینگل کی وڈیو بھی دیکھیں، نہیں معلوم ان افغان بھائیوں کو اتنی نفرت کیوں ہے؟#AFGvPAK pic.twitter.com/2aI6jUZUFN

    — Nadir Baloch (@BalochNadir5) September 7, 2022

     

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts