PAK vs BAN: टी20 त्रिकोणीय सीरीज के आखिरी मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को सात विकेट से हरा दिया है। इसके अलावा बाबर-रिजवान ने अर्धशतक जड़े। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद नवाज (Mohommad Nawaz) ने 20 गेंदों में 45 रनों की नाबाद पारी। हैदर अली (Haider Ali) एक बार फिर अपनी पर्फोमन्स से निराश करते नजर आए। वह खाता खोले बिना ही पवेलियन लौटे।
मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश द्वारा दिए 174 रन के लक्ष्य को 19.5 ओवर में हासिल कर लिया। मैच भले ही पाकिस्तान जीत गई हो लेकिन टीम का मिडिल ऑर्डर का आउट ऑफ फॉर्म होना अभी भी चिंता का विषय है। इस मैच में बांग्लादेश को हराकर पाकिस्तान सीरीज के फाइनल में पहुंच चुकी है।
हैरद अली ने एक बार फिर किया निराश
बांग्लादेश के खिलाफ हैरद अली का जादू नहीं चला। उन्हें हसन महमूद ने यॉर्कर पर बोल्ड कर दिया। 13वें ओवर की पांचवी गेंद पर हसनी अली बोल्ड हुए। उन्हें हसन ने गति से बीट किया। जब अली समझ पाते गेंद अपना काम कर चुकी थी। गेंद जब स्टंप पर लगी तो गिल्डियां भी हवा में उड़ गईं।