PAK vs BAN: टी 20 वर्ल्ड कप से पहले क्रिकेट का रोमांच मोड़ पर है। न्यूजीलैंड में न्यूजीलैंड-पाकिस्तान-बांग्लादेश के बीच 7 मैचों की टी 20 सीरीज खेली जा रही है। ट्राय सीरीज के तहत गुरुवार को पाकिस्तान-बांग्लादेश के बीच छठा मुकाबला खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान की बेहतरीन फील्डिंग का वो नजारा देखा गया, जिसे देख दर्शको ने काफी सराहना की है।
मोहम्मद रिजवान की शानदार फील्डिंग
हुआ यूं कि बांग्लादेश की टीम शानदार बल्लेबाजी करते हुए फाइनल ओवर में स्कोरबोर्ड पर रन जुटाना चाह रही थी। मोहम्मद वसीम आखिरी ओवर डालने आए। जैसे ही उन्होंने इस ओवर की चौथी गेंद फेंकी, स्ट्राइक पर खड़े बल्लेबाज नुरूल हसन ने कट मारना चाहा, लेकिन वे चूके और बॉल उनके बल्ले का किनारा लेते हुए नीचे टप्पा पड़कर विकेटकीपर रिजवान की ओर चली गई। रिजवान बिना देरी किए हरकत में आए। उन्होंने दौड़कर गेंद पकड़ी और विकेट के पीछे से ऐसा करारा थ्रो मारा कि जब तक नॉन स्ट्राइक पर खड़े आफिफ होसेन क्रीज पर पहुंच पाते, स्टंप उड़कर दूर जा गिरा। आफिफ ये नजारा देखते ही रह गए।
Brilliant job @iMRizwanPak #rizwan #pakvsbangladesh #pakvsban #mohdrizwan #rizzy #rizzo pic.twitter.com/Svtlywq6RZ
— AbiaAli (@AbiaAli9) October 13, 2022
मैच की बात करें तो बांग्लादेश ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 173 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान ने 7 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की। पाकिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) 69 और कप्तान बाबर आजम ने 55 रनों का योगदान दिया। जबकि मोहम्मद नवाज ने 20 गेंदों में नाबाद 45 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। न्यूजीलैंड-पाकिस्तान के बीच इस सीरीज का फाइनल मुकाबला 14 अक्टूबर को खेला जाएगा।