spot_img
Thursday, August 21, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

PAK vs ENG: हैदर अली के शॉट से कराह उठे अंपायर अलीम डार, निकल पड़ी चीख, देखें Video

PAK vs ENG: क्रिकेट के मैदान से अजब-गजब नजारे देखने को मिलते ही रहते हैं। ऐसा ही एक नजारा हाल ही में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले गए मैच में देखने को मिला। दरअसल हुआ यूं कि मोहम्मद हैरिस और शान मसूद के आउट होने के बाद चौथे नंबर पर हैदर अली बल्लेबाजी करने उतरे थे। 

जब निकल गई अंपायर की चीख

हैदर अली ने 2-3 गेंद खेलने के बाद जैसे ही Pull Shot मारा, गेंद स्क्वेयर लेग की तरफ उड़ गई। जैसे ही गेंद आई तो अंपायर अलीम डार ने इससे अपना मुंह बचाने की कोशिश की, उन्हें कुछ सेकंड का ही समय मिला और वे जैसे ही मुड़े गेंद उनके पैर पर जाकर लगी। इसका Attack इतना तेज था कि गेंद लगने के बाद अंपायर अपना पैर सहलाने लगे। हालांकि गनीमत रही कि अंपायर का मुंह बाल-बाल बच गया। अंपायर की इस अनोखी फील्डिंग ने 4 रन भी बचा दिए।

मैच का हाल

बता करें मैच की तो पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही। Mohammed Rizwan को इस मैच से आराम दिया गया। उनकी जगह टीम में शामिल किए गए डेब्यूटेंट मोहम्मद हैरिस 7 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं शान मसूद खाता खोलने में भी कामयाब नहीं हो सके। हैदर अली 14 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें सैम कुरेन ने बैन डकेट के हाथों कैच आउट करा पवेलियन का रास्ता दिखाया।

बता दें कि पाकिस्तान ने 10 ओवर में 70 रन ठोके। Babar Azam ने शानदार पारी खेलकर 41 गेंदों में 50 रन ठोक दिए। पाकिस्तान की टीम पांच मैचों में 3-2 से आगे चल रही है। देखना दिलचस्प होगा कि इस मैच में कौन-सी टीम किस पर भारी पड़ती है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts