spot_img
Sunday, August 24, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Player of the month by ICC:टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली के नाम ये अवॉर्ड, ICC ने की कोहली की तारीफ

Player of the month by ICC: इस बार टी20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में खेला जा रहा है जिसमें कई खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी को अपना मुरीद बना लिया है। इनमें से तीन खिलाड़ियों को ICC ने इस महीने यानि प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के लिए चुना हैं। इस लिस्ट में पहली बार किसी भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी का नाम शामिल हुआ है वो नाम है विराट कोहली का। वहीं कोहली के अलावा दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज डेविड मिलर और जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर सिकंदर रजा को नॉमिनेट किया गया है।

इस महीने कोहली की पारी

बात अगर कोहली की पारी की करें तो इस महीने उन्होने शानदार प्रदर्शन किया है। कोहली ने टी20 के पहले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ 82 रनों की पारी खेलते हुए टूर्नामेंट की धमाकेदार शुरुआत की थी। उन्होने नीदरलैंड के खिलाफ भी 62 रनों की पारी खेली और बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में कोहली ने 44 गेंदों में नाबाद 64 रनों की पारी खेली। इस वर्ल्ड कप में ये उनका तीसरा अर्धशतक था।

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सबसे ज्यादा रन

वहीं कोहली ने फिलहाल चल रहे टूर्नामेंट में 220 रन बनाए हैं। अब तक खेली चार पारियों में कोहली के बल्ले से तीन अर्धशतक निकल चुके हैं। विराट कोहली को उनके प्रदर्शन के बलबूते 2 बार मैच ऑफ द मैच का खिताब मिल चुका है। अगर इस महीने का परफॉर्मेंस देखें तो उन्होंने अक्टूबर के महीने में 205 रन बनाए हैं।

डेविड मिलर (दक्षिण अफ्रीका)

बता दें कि मिलर ने अक्टूबर में अपने पहले ही मैच में भारत के खिलाफ शतक ठोका था। वहीं टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत के खिलाफ 59 रनों की पारी खेली थी। मिलर ने अक्टूबर के महीने में कुल 303 रन बनाए हैं।

सिकंदर रजा (जिम्बाब्वे)

जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर सिकंदर रजा की बात करें तो उनका नाम भी आईसीसी की लिस्ट में शामिल हैं। उन्होने आयरलैंड के खिलाफ 47 गेंदों में 82 रन बनाए थे।

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts