spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Ravichandran Ashwin: साउथ अफ्रीका के खिलाफ बिना विकेट लिए भी यूं छा गए रविचंद्रन अश्विन

    Ravichandran Ashwin: 28 सितंबर से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन दिन की T20 सीरीज का आगाज हो चुका है।  भारत ने टी-20 के पहले ही मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से धूल चटा दी है और इसी के साथ सीरीज में 1-0 से बढ़त भी हासिल कर ली है।  इस मैच में Indian Bowlers ने कमाल की गेंजबाजी की और साउथ अफ्रीका को सिर्फ 106 के स्कोर पर रोक दिया। जवाब में भारत ने 2 विकेट खोकर ही टारगेट को हासिल कर लिया। टीम इंडिया के बॉलर्स को विकेट मिले, लेकिन एक भी विकेट ना लेने वाले रविचंद्रन अश्विन भी छा गए। ऐसा क्यों, वो भी बताते हैं आपको…

    4 ओवर का शानदार स्पेल 
    Ravichandran Ashwin ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले T-20 मैच में 4 ओवर फेंके। इसमें उन्होंने सिर्फ 8 ही रन दिए, जिसमें एक ओवर मेडन भी शामिल था। रविचंद्रन अश्विन को कोई भी विकेट नहीं मिला, लेकिन अपने कोटे की 24 बॉल में से उन्होंने 16 तो डॉट बॉल ही फेंक दी, जिसकी वजह से साउथ अफ्रीकी टीम पर काफी दबाव बना।
    दरअसल शुरुआत में लगे झटकों के बाद साउथ अफ्रीका जब उबरने की कोशिश कर रही थी तो उस वक्त रविचंद्रन अश्विन ने अपने दमदार स्पेल से उसपर और भी दबाव बना दिया। T-20 क्रिकेट में लगातार रन रोकना काफी मुश्किल होता है, लेकिन रविचंद्रन अश्विन ने बार-बार कई मौकों पर ऐसा करके दिखाया है।

    वर्ल्डकप में काम आएगा अनुभव
    IPL में बेहतर परफॉर्म करने के बाद रविचंद्रन अश्विन ने टीम इंडिया की टी-20 टीम में अपनी जगह बनाई थी। हर कोई जानता है कि रविचंद्रन अश्विन अपनी बॉलिंग के पीछे काफी दिमाग लगाते हैं और बल्लेबाजों को अपनी रणनीति के दमपर मात देने का माद्दा रखते हैं। ऐसे में जब T20 World Cup सर पर है और रवींद्र जड़ेजा चोटिल है और युजवेंद्र चहल खराब फार्म में हैं तो टीम इंडिया के लिए रविचंद्रन अश्विन का अनुभव काम आ सकता है।

     

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts