Ravindra Jadeja: Star Allrounder Ravindra Jadeja और पूर्व क्रिकेटर Sanjay Majrekar के बीच अनबन की खबरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती हैं। बता करें साल 2019 के Oneday World Cup की तो तभी से दोनों की खींचतान चलती आ रही है। दरअसल उस World Cup के दौरान संजय मांजरेकर ने एक शो में रवींद्र जडेजा को ‘Bita And Peace’ क्रिकेटर बताया था, जिसके बाद रवींद्र जडेजा ने भी पलटवार किया था।
उस वक्त रवींद्र जडेजा ने जवाब देते हुए कहा था कि वो कैसे भी हों लेकिन उनसे ज्यादा मैच खेले हैं और लगातार सीखते हुए आगे बढ़ रहे हैं। अगर किसी क्रिकेटर ने कुछ हासिल किया है, तब उसका सम्मान करना उन्हें सीखना चाहिए। इसके बाद जब रवींद्र जडेजा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में फिफ्टी जमाई थी तब संजय मांजरेकर सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हुए थे।
रवींद्र जड़ेजा ने किया ये ट्वीट
हाल ही में रवींद्र जडेजा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर संजय मांजरेकर की एक तस्वीर पोस्ट की, जिसके कैप्शन में लिखा था, “मैं अपने प्यारे दोस्त को स्क्रीन पर देख रहा हूं। जो तस्वीर शेयर की गई है वो चल रहे Legends League के एक टेलीविजन प्रसारण से ली गई थी जिसमें संजय मांजरेकर कमेंट्री ड्यूटी पर हैं।
Sanjay Manjrekar : You are ok to talk with me, right ?
Ravindra Jadeja : Ya ya absolutely (laughter)
P.S : Success makes you a bigger person 💥#AsiaCup2022 #INDvPAK #AsiaCup
pic.twitter.com/qCuUvfWaU4
— 🅒🅡🅘︎🅒︎🄲🅁🄰🅉🅈𝗠𝗥𝗜𝗚𝗨™ 🇮🇳❤️ (@MSDianMrigu) August 29, 2022