spot_img
Wednesday, October 15, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Rishabh Pant Asia Cup: भारत-श्रीलंका मुकाबले में फ्लॉप हुए ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक को बाहर बैठाने पर फैन्स नाराज

    एशिया कप 2022 में बीते मैच में श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋषभ पंत कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं। पंत को लगातार टीम मौके दे रही है लेकिन वो फेल ही साबित हो रहे हैं। इसे लेकर अब सोशल मीडिया पर फैन्स का गुस्सा फूट रहा है कि दिनेश कार्तिक की जगह पंत को क्यों मौका दिया जा रहा है। बता दें कि श्रीलंका से हुए मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 173 का स्कोर बनाया। बात करें टीम इंडिया की बल्लेबाजी की तो कप्तान रोहित शर्मा ने 72 रन बनाए। लेकिन ऋषभ पंत यहां एक बार फिर फ्लॉप हुए, जब उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी तब 17 ही रन पर आउट हो गए। पंत ने अपनी पारी में 13 बॉल पर 3 चौके लगाए।

    ऋषभ पंत इस मौके का फायदा नहीं उठा पाए और सस्ते में ही पवेलियन लौट गए। अगर एशिया कप की बात करें तो ऋषभ पंत लगातार दूसरी पारी में फ्लॉप हुए हैं. इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ वो सिर्फ 14 रन बना पाए थे और अब श्रीलंका के खिलाफ 17 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए। 

    वैसे देखा जाए तो ऋषभ पंत की प्लेइंग-11 में जगह बनाने के लिए टीम इंडिया को रिस्क उठाना पड़ रहा है क्योंकि दिनेश कार्तिर फॉर्म में चल रहे थे जो कि फिलहाल टीम से बाहर हैं। इतना ही नहीं आईपीएल 2022 के बाद से ही वोलगातार रन बना रहे हैं और एक फिनिशर की भूमिका में नज़र आए हैं। लेकिन विकट परिस्थिति ये हो जाती है कि अगर दिनेश कार्तिक को प्लेइंग -11 में शामिल किया जाता है तो पंत को बाहर बैठना ही होगा। लेकिन वो टी-20 वर्ल्डकप क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में है इसलिए वहां पर वो काफी काम भी आ सकते हैं। अब यही टीम मैनेजमेंट के लिए एक मंथन का विषय बना हुआ है। 

    भड़क रहे है फैंस 
    सोशल मीडिया पर ऋषभ पंत को लेकर फैन्स का गुस्सा फूटा है। फैंस लगातार दिनेश कार्तिक को खिलाने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि वर्ल्डकप के लिए भारत को एक फिनिशर की ज़रूरत है और मौजूदा वक्त में दिनेश कार्तिक ही बिल्कुल सही विकल्प है।

     

     

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts