spot_img
Tuesday, August 26, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Rohit Sharma: करो या मरो मुकाबले में श्रीलंका से हार के बाद भी कॉन्फिडेंट रोहित शर्मा, वर्ल्डकप को लेकर ये कहा

एशिया कप-2022 में टीम इंडिया कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है जबकि टीम इंडिया इस बार कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में मैदान में थी। लगातार दो मुकाबलों में भारत को जीत का स्वाद नसीब नहीं हुआ है। हालात ये हैं कि सुपर-4 में लगातार 2 मैच हारने के बाद अब एशिया कप से बाहर होने की कगार पर है। ऐसे में कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं जिसमें एक सवाल ये भी है कि क्या ये टीम अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्डकप खेलने के लिए तैयार है?

श्रीलंका से मिली हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होने कहा कि चिंता की कोई वजह नहीं है। वर्ल्डकप के लिए हमारी टीम तय है और मौजूदा खिलाड़ियों में 90-95 फीसदी स्क्वॉड यही हो सकती है, ऐसे में कुछ बदलाव जो होंगे वह आखिरी में हो सकते हैं। यानी साफ है कि रोहित शर्मा उस समय में भी कॉन्फिडेंट है जब उनकी टीम लगातार दो मुकाबले हार चुकी है।  वैसे रोहित शर्मा का कहना है कि लगातार दो मैच हारने से एकदम चिंता की बात नहीं है, वो ड्रेसिंग रूम का माहौल अच्छा लेकर चलते हैं। हार हो या जीत, लड़कों का मनोबल कम नहीं होना चाहिए।
बात करें एशिया कप की तो टीम इंडिया ने एशिया कप की शुरुआत लगातार दो जीत के साथ की थी फिर भले ही लगातार दो मैच हार गई है। सुपर-4 के पहले मैच में पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से हराया जबकि इससे पहले भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा था। फिर श्रीलंका ने भी 6 विकेट से मात दे दी। ऐसे में टीम इंडिया एशिया कप से बाहर होने की कगार पर है,अब  कोई चमत्कार ही भारत को फाइनल में पहुंचा सकता है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts