spot_img
Friday, August 22, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Sania Mirza Retirement: टेनिस को सानिया का अलविदा,शोएब मलिक के इमोशनल पोस्ट पर खास अंदाज में किया रिएक्ट

Sania Mirza Retirement: भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने हाल ही में अपने करियर का आखिरी ग्रेंड स्लैम मुकाबला खेला, जो कि ऑस्ट्रेलिया ओपन में खेला गया। इसके मिक्स्ड डबल्स फाइनल में सानिया मिर्जा अपने पार्टनर बोपन्ना के साथ उतरी हालांकि इन दोनों को हार का सामना करना पड़ा और इस आखिरी मैच में सानिया को हारने के बाद काफी निराशा हुई। दूसरी तरफ इस स्पीच के बाद उनके पति शोएब मलिक ने भी एक इमोशनल मैसेज ट्वीट किया जिस पर सानिया ने कुछ खास अंदाज में रिएक्ट किया है।

शोएब मलिक ने किया इमोशनल पोस्ट

दरअसल फाइनल मुकाबले में सानिया की हार के बाद उनके पति और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने ट्विटर के जरिए एक इमोशनल पोस्ट किया, जिसमें लिखा था, तुम खेलों में महिलाओं के लिए एक उम्मीद हो। तुमने अपने करियर में जो कुछ भी हासिल किया है, उसके लिए तुम पर बहुत गर्व है। तुम कई लोगों के लिए प्रेरणा हो, मजबूत बनी रहो। शानदार करियर के लिए बहुत-बहुत बधाई।

सानिया ने भी खास अंदाज में किया रिएक्ट

इसके बाद इस इमोशनल पोस्ट पर सानिया मिर्जा ने भी रिएक्ट करते हुए लिखा है धन्यवाद। साथ ही भारतीय टेनिस स्टार ने एक मुस्कुराते चेहरे वाली इमोजी भी शेयर की, इससे कई लोग कयास लगा रहे हैं कि दोनों के बीच अब सब कुछ ठीक चल रहा है और फिलहाल दोनों के बीच होने वाला तलाक टल गया है।

मैच के बाद इमोशनल हुई सानिया मिर्जा

आपको बता दें कि अपने करियर का आखिरी ग्रेंड स्लैम खेलने के बाद सानिया मिर्जा इमोशनल हो गई थी। उनकी आंखों में आंसू आ गए थे और हर कोई उन्हें देखकर दुखी हो रहा था। अपनी दबी-सी आवाज में उन्होंने कहा कि-मेरा प्रोफेशनल करियर मेलबर्न में ही शुरू हुआ और इतना कहते ही वो रो पड़ीं।

हालांकि खुद को संभालने के बाद सानिया ने बताया कि साल 2005 में उन्होने तीसरे राउंड में सेरेना विलियम्स के सामने जब खेलना शुरू किया तो वो 18 साल की थी। उनकी उम्र के लिए वो काफी डरावना था लेकिन बार-बार यहां आई और कुछ टूर्नामेंट भी जीते। उनका कहना है कि अपना करियर खत्म करने के लिए उन्हे इससे शानदार जगह मिल ही नहीं सकती थी।

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts