spot_img
Monday, October 20, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Sanju Samson: संजू को मिला इस एक टीम से खेलने और कप्तानी का ऑफर, दिया ऐसा जवाब कि दिल जीत लिया

    Sanju Samson: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर संजू सैमसन को लगातार मौके नहीं मिले, लिहाजा वो अभी भी टीम इंडिया के अहम सदस्य नहीं बन पाए हैं। वो कभी बाहर होते हैं तो कभी अंदर। उन्हें लगातार दो से तीन सीरीज खेलने का मौका नहीं मिलता है। अब इसी को देखते हुए आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड ने संजू सैमसन को अपने देश से खेलने का ऑफर दिया है। लेकिन संजू ने जो जवाब दिया है वो दिल जीतने वाला है।

    आयरलैंड क्रिकेट की तरफ से मिला ये ऑफर

    इनसाइड स्पोर्ट्स की मानें तो आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड ने टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन को ऑफर दिया है कि अगर वो अपने क्रिकेट करियर को आगे बढ़ाना चाहते हैं और आयरलैंड जाते हैं तो वो सभी मुकाबले में खेलेंगे और साथ ही उन्हें कप्तानी का जिम्मा भी सौंपा जाएगा।

    संजू सैमसन ने दिया ये जवाब

    इसके बाद आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड के प्रस्ताव को संजू सैमसन ने बड़ी सहजता के साथ अस्वीकार कर दिया है। इस पर संजू ने धन्यवाद किया और कहा कि मैं समझ सकता हूं कि कभी-कभी हमें इंतजार करना पड़ता है और मैं इस समय यहां अपने सेलेक्टर्स के बुलावे का इंतजार कर रहा हूं।

    जब तक खेलूंगा भारत के लिए ही खेलूंगा

    अब संजू सैमसन के इस जवाब से साफ है कि वो अंतरराष्ट्रीय लेवल पर किसी दूसरे देश के लिए खेलने पर विचार नहीं करेंगे क्योंकि वो भारत का प्रतिनिधित्व करना चाहते हैं। दरअसल संजू ने आयरलैंड को मना करने के बाद कहा कि जब तक खेलूंगा भारत के लिए ही खेलूंगा। यानि साफ है कि वो भारत के अलावा किसी और देश की तरफ से खेलने के बारे में सोच भी नहीं सकते हैं।

    वर्ल्ड कप और एशिया कप में नहीं मिली थी जगह

    बता दें कि संजू सैमसन उन प्लेयरों की लिस्ट में शामिल हैं जो मैच का रूख कभी भी बदल सकते हैं। हालांकि संजू सैमसन को टीम इंडिया में कभी लगातार मौके नहीं मिले। उन्हें 2022 में ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 विश्व कप से बाहर कर दिया गया था और एशिया कप के लिए भी सेलेक्ट नहीं किया गया था।

    बांग्लादेश के खिलाफ नहीं मिली थी जगह

    इसके अलावा संजू सैमसन को हाल ही में हुई बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी जगह नहीं मिली थी। हालांकि इससे पहले वो न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम के सदस्य थे लेकिन एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं दिया गया।

    संजू का इंटरनेशनल क्रिकेट रिकॉर्ड

    संजू सैमसन ने 16 टी20 इंटरनेशनल में 296 रन बनाए हैं।

    संजू ने सिर्फ 11 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं जिसमें उनके नाम पर 330 रन दर्ज हैं।

     

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts