spot_img
Friday, October 17, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    SCO vs ZIM: सुपर-12 में जिम्बाब्वे की एंट्री, स्कॉटलैंड आउट; इस खिलाड़ी ने मोड़ा मैच का रुख

    SCO vs ZIM: T20 World Cup 2022 में आखिरी क्वालीफाई मुकाबला जिम्बाब्वे और स्कॉटलैंड के बीच खेला गया जिसमें जिम्बाब्वे ने स्कॉटलैंड को 5 विकेट से मात दी। इस जीत के साथ जिम्बाब्वे सुपर 12 में पहुंच गई है और स्कॉटलैंड टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। बता दें कि जिम्बाब्वे के लिए सिकंदर रजा ने 40 रनों की तूफानी पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया है।

    मैच का हाल

    दूसरे क्वालिफायर मुकाबले में जिम्बाब्वे ने 5 विकेट से जीत हासिल की। पहले टॉस जीतकर स्कॉटलैंड ने बल्लेबाजी की और 6 विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाए जिसका पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम ने 18.3 ओवर में ही टारगेट को हासिल कर लिया।  

    Scotland have been knocked out of the #T20WorldCup as Zimbabwe advance as Group B toppers. Here’s how they pulled that off 👇👇

    — Cricbuzz (@cricbuzz) October 21, 2022

    Scotland have been knocked out of the #T20WorldCup as Zimbabwe advance as Group B toppers. Here’s how they pulled that off 👇👇

    — Cricbuzz (@cricbuzz) October 21, 2022

    इन खिलाड़ियों का रहा अहम रोल

    स्कॉटलैंड के लिए जॉर्ज मुंसी ने सबसे ज्यादा 54 रनों की पारी खेली वहीं कैलम मैकलॉयड ने 25 रनों की पारी खेली। बता दें कि इनके अलावा बाकी कोई भी  बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं पाया।

    वहीं बात करें जिम्बाब्वे की तो कप्तान क्रेग इरवाइन ने 58 और सिकंदर रजा ने 40 रनों की तूफानी पारी खेल जिसने जिम्बाब्वे को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया और स्कॉटलैंड को बाहर का रास्ता दिखा दिया।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts