spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    SL vs NAM: विकेटकीपर ने लपक लिया खतरनाक कैच, बेहद तेजी से कर दिया कमाल

    SL vs NAM: ICC T20 World Cup का पहला मैच नामीबिया और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा है। नामीबिया ने श्रीलंका के सामने जीत के लिए 164 रन का टारगेट सेट किया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नामीबिया ने आखिरी के पांच ओवरों में 68 रन की बदौलत 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए हैं।

    नामीबिया के लिए तूफानी बल्लेबाजी कर रहे Jan Nicol Loftie-Eaton को चमीका करूणा रत्ने ने आउट किया। ये विकेट भले ही चमीका को मिला हो लेकिन श्रेय पूरा विकेटकीपर कुसल मेंडिस को है। क्योंकि मेंडिस ने विकेट के पीछे अद्भुत कैच पकड़कर Jan Nicol को आउट किया है।

    निकोल लॉफ्टी-ईटन कर रहे थे तूफानी बल्लेबाजी

    दरअसल जान निकोल लॉफ्टी-ईटन तूफानी बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने 12 गेंद पर 2 छक्कों और 1 चौके की मदद से 20 रन बना दिए थे। इस हिसाब से टीम को वो अच्छी शुरुआत दिला ही रहे थे। उन्हें आउट करने के लिए श्रीलंका के कप्तान दाशुन शनाका ने गेंद चमीका करुणारत्ने को थमाई।

    बता दें कि पहले मैच में नामीबिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। उसने 93 के स्कोर पर ही अपने 6 विकेट गंवा दिए थे लेकिन इसके बाद जेन फ्रायलिंक ने 28 गेंदों में 44 रन और जेजे स्मिट ने 16 गेंदों में 31 रन  की साझेदारी कर टीम को संभाला और मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।

      

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts