spot_img
Monday, August 18, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच भारत की पहले बल्लेबाजी, कगिसो रबाडा का शिकार बने रोहित शर्मा

रोहित शर्मा 5 रन बनाकर आउट हो गए हैं। उन्हें कगिसो रबाडा ने आउट किया है.

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला और बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच आज से खेला जा रहा है। बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जा रहा है। भारत पिछली बार 2021 में यहां जीता था।

अब टीम इंडिया की नजर पहली बार दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने पर होगी। टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका में अब तक एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है। वहीं कर्नाटक के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा भारत के लिए अपना पहला टेस्ट मैच खेलेंगे। उपकप्तान जसप्रीत बुमराह ने उन्हें डेब्यू कैप सौंपी है। इसका मतलब मुकेश कुमार इस मैच में नहीं खेलेंगे।
भारतीय टीम–
कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अभिमन्यु ईश्वरन, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, केएल राहुल , केएस भरत, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा।
दक्षिण अफ्रीकी टीम–
कप्तान तेम्बा बावुमा, टोनी डि जोर्जी, डीन एल्गर, एडेन मार्करम, कीगन पीटरसन, मार्को यानसेन, वियान मुल्डर, डेविड बेडिंघम, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरेन, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएट्जी, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी और कगिसो रबाडा।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts