spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव ने तहस-नहस की अफ्रीका की बॉलिंग, बना डाले कई रिकॉर्ड, छक्कों की बारिश

    Suryakumar Yadav: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच दूसरीT-20 मुकाबला गुवाहाटी में खेला गया जिसमें भारत ने जीत हासिल की और सीरीज में भी बढ़त बना ली है। इसी कड़ी में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का बल्ले ने खूब तबाही मचाई। सूर्या ने सिर्फ 18 बॉल में अर्धशतक पूरा किया, T20 international  में भारत के लिए संयुक्त रूप से दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है। सूर्यकुमार यादव ने इस एक पारी में कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए, जिसके लिए बल्लेबाज सपने देखते हैं। 

    सूर्यकुमार यादव ने 61 रनों की पारी खेली और आखिर में रनआउट हुए। पारी में सिर्फ 22 बॉल खेलीं, जिसमें 5 चौके और 5 ही छक्के शामिल रहे।पारी के 19वें ओवर में विराट कोहली के साथ हुए एक कन्फ्यूजन की वजह से सूर्यकुमार यादव रनआउट हो गए और उनकी एक शानदार पारी का खराब अंत हुआ। हालांकि, तबतक वो टीम इंडिया के लिए जीत की नींव रख चुके थे।

    टी-20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे तेज़ अर्धशतक
    •    युवराज सिंह- 12 बॉल (2007)
    •    केएल राहुल- 18 बॉल (2021)
    •    सूर्यकुमार यादव- 18 बॉल (2022)
    •    गौतम गंभीर- 19 बॉल (2009)
    •    युवराज सिंह- 20 बॉल (2007)
    •    युवराज सिंह- 20 बॉल (2009)

    टी-20 इंटरनेशनल में बॉल के हिसाब से सबसे तेज़ 1000 रन 
    •    सूर्यकुमार यादव- 573 बॉल
    •    ग्लेन मैक्सवेल- 604 बॉल
    •    कोलिन मुनरो- 635 बॉल
    •    इविन लुईस- 640 बॉल
    •    थिसारा परेरा- 654 बॉल

    टी-20 इंटरनेशनल में पारी के हिसाब से (भारतीय )सबसे तेज़ 1000 रन
    •    विराट कोहली- 27 पारी
    •    केएल राहुल- 29 पारी
    •    सूर्यकुमार यादव- 31 पारी

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts