spot_img
Monday, October 13, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Syed Mushtaq Ali Trophy: इस युवा खिलाड़ी के रफ्तार, बाउंस और स्विंग ने लूट ली महफिल, MI के स्टार बैटर समेत झटके चार विकेट

    Syed Mushtaq Ali Trophy: घरेलू क्रिकेट में अर्जुन तेदुलकर ने अपनी गेंदबाजी से कहर बरपा दिया है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022 में सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने कमाल कर के दिखाया है। उनकी गेंदबाजी के चर्चे हर तरफ हो रहे हैं। अर्जुन ने हैदराबाद जैसी मजबूत टीम के खिलाफ 4 विकेट चटकाए हैं। चार ओवर में 10 रन देकर चार विकेट चटकाए, जिसमें एक मेडन ओवर भी शामिल है।

    अर्जुन ने किया कमाल

    बता दें कि अर्जुन तेंदुलकर के इसी सीजन में मुंबई छोड़कर गोवा के लिए खेलने शुरू किया है। गोवा की टीम के वे तेज गेंदबाज हैं। अर्जुन तेंदुलकर ने हैदराबाद के खिलाफ प्रतीक रेड्डी, तिलक वर्मा, राहुल बुद्धि और तेलुकुपल्ली रवि तेजा को पवेलियन का रास्ता दिखाया। जानकारी के लिए बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 177 रन का स्कोर खड़ा किया। तेंदुलकर ने इससे पहले वाले मैच में मणिपुर के खिलाफ 4 ओवर में 20 रन देकर दो विकेट लिए थे।

    MI से जुड़े हैं अर्जुन तेंदुलकर

    पिछले जो सीजन से आईपीएल में अर्जुन मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े हुए हैं। लेकिन डेब्यू का मौका नहीं मिला है। मुंबई ने अर्जुन को 30 लाख में खरीदा था। वहीं हाल ही में अर्जुन चंडीगढ़ में युवराज सिंह के पिता के साथ ट्रेनिंग करते दिखे थे।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts