T20 World Cup WI vs IRE: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। आज आयरलैंड ने इतिहास रच दिया क्योंकि वेस्टइंडीज इस वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी है। आयरलैंड के हाथों वेस्टइंडीज को 9 विकेट करारी शिकस्त मिली है। इस हार के साथ ही वेस्टिइंडीज वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है और आयरलैंड ने सुपर 12 में अपनी जगह वा मजबूत कर ली है। अपनी इस हार के साथ ही कोरियाई टीम आयरलैंड के एक बल्लेबाज को हमेशा याद रखेगी क्योंकि यही वो खिलाड़ी है जिसने पूरे खेल को पलड कर रख दिया।
अंत तक डटे रहे पॉल स्टर्लिंग
बता दें कि वेस्टइंडीज ने साल 2012 और 2016 में टी-20 वर्ल्ड कप खिताब जीता था लेकिन ऐसा पहली बार है जब कोई चैंपियन टीम मेन राउंड में ही नहीं पहुंच पाई। लेकिन देखा जाए तो वेस्टइंडीज को हराने में आयरलैंड के ओपनर पॉल स्टर्लिंग ने अहम योगदान दिया है। वो मैच के आखिर तक क्रीज पर डटे रहे और 66 रनों की विनिंग पारी खेली।
What it means! 👊
A memorable day for Ireland as they progress to the Super 12 🤩#T20WorldCup | #IREvWI pic.twitter.com/agiPYOhRj0
— ICC (@ICC) October 21, 2022
हमेशा याद रहेंगे पॉल स्टर्लिंग
आयरलैंड के गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद आयरिश ओपनर पॉल स्टर्लिंग ने बल्लेबाजी में भी दमखम दिखाया, खुलकर बल्लेबाजी की और टीम को 11 ओवर में 100 रनों के पार पहुंचा दिया। ऐसे में अब जब भी वेस्टइंडीज इस वर्ल्ड कप को याद करेगी तब पॉल स्टर्लिंग का चेहरा जरूर याद आएगा क्योंकि इस बल्लेबाज ने वेस्टइंडीज की कमर पूरी तरह तोड़ दी।
इन्हे भी नहीं भूलेगा वेस्टइंडीज
पॉल स्टर्लिंग के अलावा वेस्टइंडीज आयरलैंड के कैप्टन बालबर्नी ने और लोर्कन टकर को भी नहीं भूल पाएगी। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने तूफानी पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।