spot_img
Friday, January 30, 2026
-विज्ञापन-

More From Author

T20 World Cup: प्रैक्टिस सेशन में वर्ल्ड कप को लेकर शमी क्या दे रहें हैं टिप्स, साथ नजर आया ये पाकिस्तानी खिलाड़ी

T20 World Cup: ICC टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज कल यानि 16 अक्टूबर से हो चुका है। इसमें ग्रुप-ए और ग्रुप-बी की टीमों के बीच मैच शुरू हो चुके हैं जबकि ग्रुप-1 और ग्रुप-2 की टीमों के वॉर्म-अप मैच चल रहे हैं। इसी कड़ी में आज भारत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेला गया है। इस मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 रनों से मात दी। मैच के बाद टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को एक साथ बातचीत करते देखा गया।

साथ दिखे शाहीन-शमी

गौरतलब है कि दोनों ही तेज गेंदबाज अपनी-अपनी टीम के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज हैं और दोनों ही लंबे समय बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। बता दें कि शाहीन चोट के चलते एशिया कप 2022 से बाहर थे तो  शमी कोरोना पॉजिटिव के चलते टी20 टीम से बाहर चल रहे थे। हालांकि पहले शमी को स्टैंडबाय खिलाड़ी के तौर पर चुना गया था  लेकिन जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने के बाद उन्हे मेन स्क्वॉड में शामिल कर लिया गया है।

कौन दे रहा है टिप्स?

आपको बता दें कि जो फोटो सामने आई है उसे देखने के बाद माना जा रहा है कि शमी पाकिस्तानी तेज गेंदबाज को कुछ टिप्स दे रहे हैं। वैसे आज के मैच में भी शमी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरे मैच के दौरान 19वें ओवर में गेंदबाजी का मौका मिला और शमी ने आखिरी ओवर में ही धमाल मचा दिया। शमी की दमदार गेंदबाजी भारत को 6 रनों से जीत दिलाने में कारगर साबित हुई। 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts