spot_img
Monday, August 25, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

T20 World Cup: मोहम्मद सिराज की अनदेखी कहीं टीम इंडिया को भारी न पड़ जाए

T20 World Cup: कल यानि 16 अक्टूबर से टी20 वर्ल्ड कप का आगाज होगा। जिसके लिए 15 सदस्यीय भारतीय दल तैयार है। चोटिल तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंटका ऐलान हो गया है। उनकी जगह मोहम्मद शमी को स्क्वॉड में जगह दी गई है। पीठ की चोट के कारण बुमराह फिलहाल क्रिकेट से बाहर हो गए हैं यानी उनकी जगह अब ऐसे खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है जिसने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच UAE में पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के दौरान खेला था।

शमी ने फिटनेस तो साबित कर दी

शमी को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी20 इंटरनेशनल मैचों में खेलना था लेकिन कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आए थे जिससे उन्हें बाहर रहना पड़ा। अब वापसी में उन्हें अपनी फिटनेस साबित करनी पड़ी और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) ने उनकी ऑस्ट्रेलिया यात्रा को हरी झंडी दी।

एक साल से T20 इंटरनेशनल से दूर

बता दें कि शमी से पहले माना जा रहा था कि हालिया फॉर्म को देखते हुए बुमराह की जगह 28 साल के सिराज को टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया स्क्वॉड में जगह दे दी जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। चयन समिति ने अनुभव को तरजीह देते हुए टी20 विश्व कप शुरू होने से ठीक दो दिन पहले टीम में बुमराह की जगह शमी को शामिल किया, जो करीब एक साल से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts