T20 World Cup: जल्द की टी 20 वर्ल्ड कप का आगाज होने वाला है। फिलहाल भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के बाद साउथ अफ्रीका के साथ सीरीज खेलने में व्यस्त है। इसी बीच भारतीय टीम के अनुभवी गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पीठ की चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के साथ हो रही सीरीज़ से बाहर हो गए हैं। इसी महीने होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भी शामिल होने की संभावना कम जताई जा रही है।
ऐसे में भारतीय टीम उनकी जगह लेने के लिए परफेक्ट रिप्लेस्मेंट में जुट गई है। इसी बीच एक रिपोर्ट के अनुसार उमरान मलिक (Umran Malik) और मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया जाएंगे।
मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक निभाएंगे ये भूमिका
रिपोर्ट्स की मानें तो टीम इंडिया अपनी 15 सदस्यीय टीम के अलावा दो तेज़ रफ्तार नेट गेंदबाज़ भी प्रेक्टिस के लिए ले जाएगी। जिसमें मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक का नाम शामिल है। इन दोनों को बड़े टूर्नामेंट की अच्छी तैयारी के लिए टीम में शामिल कर दिया जाएगा। हालांकि टीम में इनका सेलेक्शन होगा या नहीं ये जसप्रीत बुमराह की सेहत पर निर्भर करेगा।
जसप्रीत बुमराह नहीं हुए हैं बाहर!
बता दें कि जसप्रीत बुमराह फिलहाल मेडिकल टीम के निरीक्षण में हैं और अभी तक टीम से बाहर नहीं हुए हैं। इसकी पुष्टि BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी की थी। उन्होंने कहा था कि World Cup में अभी काफी समय है। उचित समय से पहले ऐसा नहीं कहना चाहिए।
India T20 World Cup Squad
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।
स्टैंडबाय खिलाड़ी: मो. शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर।