spot_img
Tuesday, August 19, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

T20 World Cup: महज 2 ओवर में भारतीय गेंदबाजों ने पलट दिया मैच का नतीजा, दिखे एक के बाद एक कमाल

T20 World Cup: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन के मैदान पर टी20 वर्ल्ड कप 2022 का वॉर्म-अप मैच खेला गया। ये भारतीय टीम का पहला वॉर्म-अप मैच था जिसमें टीम 18वें ओवर की आखिरी गेंद हारती नजर आ रही थी लेकिन अगली 12 गेंदों में भारतीय गेंदबाजों ने बाजी को पूरी तरह पलट दिया। कुल 6 विकेट ऑस्ट्रेलिया के गिरे और मेजबान टीम अर्श से फर्श पर आ गई। भारत को इस मैच में 6 रन से जीत मिली, जिसके हीरो मोहम्मद शमी रहे।

मैच का हाल

मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान एरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। ऐसे में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव के अर्धशतकों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया के लिए 187 रन का टारगेट दिया था। कप्तान एरोन फिंच ने टारगेट को हासिल करना आसान कर दिया था लेकिन जैसे ही वे 18वें ओवर की पहली गेंद पर आउट हुए तो पूरा मैच ही पलट गया।

Shami last over ❤🔥

2,2,W,W,W,W #Shami #INDvsAUS #ViratKohli𓃵 #RohitSharma #yorker pic.twitter.com/XrWOf3xdZM

— __ravi__says__ ❤🌟 (@Ravi55050565) October 17, 2022

हर्षल पटेल ने 19वें ओवर की पहली गेंद पर एरोन फिंच को 76 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके बाद उनकी अगली गेंद पर टिम डेविड को  विराट कोहली के एक थ्रो ने रन आउट कर दिया। इसके बाद आखिरी की 6 गेंदों में जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया को 11 रन बनाने थे और हाथ में 4 विकेट थे। आखिरी ओवर का जिम्मा मोहम्मद शमी ने संभाला।

मोहम्मद शमी ने बरपाया कहर

बता दें कि शमी ने पहली और दूसरी गेंद पर 2-2 रन दिए और तीसरी गेंद पर पैट कमिंस ने लॉन्ग ऑन के ऊपर से छक्का जड़ने की कोशिश की तो वहां विराट कोहली खड़े थे। किंग कोहली ने एक हाथ से शानदार कैच पकड़ लिया। अगली गेंद पर एश्टन एगर रन आउट हुए। पांचवीं गेंद पर शमी ने जोस इंगलिस को क्लीन बोल्ड किया और अगली गेंद पर केन रिचर्डसन बोल्ड हो गए। कुल मिलाकर मैच का हीरो मोहम्मद शमी रहे जिन्होने अपनी शानदार गेंदबाजी से पूरा नतीजा ही पलटकर रख दिया। इसमें उनका साथ कहीं न कहीं विराट कोहली ने भी बखूबी निभाया है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts