spot_img
Tuesday, August 19, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

T20 World Cup: वर्ल्ड कप तक टीम इंडिया करती रहेगी एक्सपेरिमेंट! रवींद्र जडेजा का ऑप्शन कौन ?

T20 World Cup:  एशिया कप 2022 सीजन में भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। टीम इंड़िया के हाथ निराशा ही लगी है यहां तक कि सुपर 4 के फाइनल से भी बाहर बैठी है।  टीम ने ग्रुप स्टेज में तो अपने दोनों मैच जीते, लेकिन सुपर-4 स्टेज में पाकिस्तान और श्रीलंका से हार झेलनी पड़ी थी। इसके कारण ही भारतीय टीम फाइनल में नहीं पहुंच सकी। टीम की हार की वजह शायद ये भी रही कि इस एशिया कप में लगातार उसने एक्सपेरिमेंट किए।ओपनिंग में विराट कोहली को आजमाया तो मिडिल ऑर्डर में ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक को अंदर-बाहर करते रहे। वैसे ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की चोट ने टीम को ज्यादा परेशान किया। उनका विकल्प टीम को नहीं मिल सका। अब संशय इस बात को लेकर भी है कि जडेजा वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं। 

दरअसल भारतीय टीम को अब ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में खेलना है। इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप। ऐसे में फैन्स के मन में अब भी ये सवाल उठ रहा है कि क्या भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ मिडिल ऑर्डर को मजबूत करने के लिए ऑस्ट्रेलिया-अफ्रीका सीरीज में भी एक्सपेरिमेंट करते रहेंगे?

तलाशने होंगे मिडिल ऑर्डर के ऑप्शन

इसी सवाल का जवाब चेतेश्वर पुजारा ने दिया है कि ‘मुझे लगता है कि टीम इंडिया में अब भी नंबर-5 और नंबर-7  पोजिशन के लिए स्थिति साफ नहीं है। टीम इंडिया को अपना मिडिल ऑर्डर मजबूत करने के लिए ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका सीरीज में ऑप्शन ढूंढना ही होगा।इसी दौरान चेतेश्वर पुजारा ने पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली की भी तारीफ की और कहा कि कोहली फॉर्म में आ गए हैं। उन्होंने जो शतक लगाया है इसका असर दूसरे फॉर्मेट में भी देखने को मिलेगा।

आपको बता दें कि अब ऑस्ट्रेलिया टीम को भारत दौरे पर आना है। दोनों टीम के बीच 20 सितंबर से तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी।ऑस्ट्रेलिया के ठीक बाद साउथ अफ्रीका टीम भी भारत दौरे पर आएगी इसके तीन दिन के गैप के बाद टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका से तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलना है। 

इसके बाद भारतीय टीम को 5 दिन का ब्रेक मिलेगा।  इसमें टी20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत को ऑस्ट्रेलिया जाना होगा।इसके बाद 17 और 19 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के साथ दो वॉर्मअप मैच खेले जाएंगे। बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच पाकिस्तान से 23 अक्टूबर को होगा।

और पढ़िए – 

खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

 हेल्थ से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts