spot_img
Tuesday, October 21, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    T20 World Cup: हार के बाद विराट कोहली ने इस तरह बयां किया दर्द, जानें फैंस के लिए क्यों बोला Thanks

    T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया ने खूब लड़ाई लड़ी लेकिन आखिर में आकर वो बाहर हो गई है। सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड से भारत को 10 विकेट से हार मिली है। इस हार से क्रिकेट फैंस और खिलाड़ी टूट गए हैं। पहले जहां रोहित शर्मा का रिएक्शन सामने आया था तो वही भारतीय क्रिकेट टीम के धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली ने सेमीफाइनल में मिली हार के बाद अपना दर्द बयां कर दिया है।

    हार पर क्या कहा विराट कोहली?

    दरअसल वर्ल्ड कप से बाहर होने पर विराट कोहली पूरी तरह निराश नजर हैं और ट्विटर पर टीम के साथ अपने एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें सभी खिलाड़ी राष्ट्रगान के लिए खड़े नजर आ रहे हैं। इस पर विराट कोहली ने लिखा कि हम अपने सपने को हासिल किए बिना ही दिलों में निराशा के साथ ऑस्ट्रेलिया को छोड़ रहे हैं, लेकिन हम एक ग्रुप के रूप में कई यादगार पलों को वापस ले जा रहे हैं।

    We leave Australian shores short of achieving our dream and with disappointment in our hearts but we can take back a lot of memorable moments as a group and aim to get better from here on. pic.twitter.com/l5NHYMZXPA

    — Virat Kohli (@imVkohli) November 11, 2022
    null

    कोहली का फैंस को धन्यवाद

    इसके साथ ही विराट कोहली ने फैंस को भी थैंक्यू बोला है, कहा है कि हमारे सभी प्रशंसकों का धन्यवाद जो स्टेडियम में हमारा समर्थन करने के लिए बड़ी संख्या में आए। अब विराट के इन शब्दों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो कितने निराशा के साथ स्वदेश लौट रहे हैं। हालांकि विराट ने इस टूर्नामेंट में बल्ले से खूब कमाल दिखाया। अपनी 6 पारियों में कुल 296 रन बनाए जिसमें 4 अर्धशतक शामिल रहे।

    मैच के बाद रोहित शर्मा का ये था रिएक्शन

    बता दें कि विराट कोहली से पहले मैच हारने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि आज जिस तरह से रिजल्ट आया उससे काफी निराश हूं। नॉकआउट मैचों में दबाव को झेलना काफी जरूरी होता है इन सभी खिलाड़ियों ने समझने के लिए काफी खेला है।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts