spot_img
Tuesday, August 26, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

T20 World Cup 2022: दांव पर लगा टीम इंडिया के 4 सीनियर खिलाड़ियों का करियर, टूर्नामेंट में साबित हुए फिसड्डी

T20 WC 2022: टी20 विश्वकप 2022 से टीम इंडिया को इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा है जिसके बाद टीम बाहर हो गई है। हालांकि  सेमीफाइनल तक भारत ने खूब लड़ाई लड़ी। अब भारत की इस हार के साथ ही मैच टीम इंडिया में कई सीनियर खिलाड़ियों के करियर पर भी तलवार लटक गई है। ये सीनियर खिलाड़ी वो है जो अपने दम पर मैच पलटने की क्षमता रखते थे लेकिन वो अपना असर छोड़ने में नाकाम रहे। अब माना जा रहा है कि इस विश्व कप के बाद टीम इंडिया के 4 सीनियर खिलाड़ियों का टी20 करियर लगभग खत्म हो गया है और वो जल्द ही इस फॉर्मेट से सन्यास ले सकते हैं। जान लीजिए कौन से हैं वो खिलाड़ी…

रविचंद्रन अश्विन

टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी और जबरदस्त स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इस टूर्नामेंट में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। जिस तरह का अनुभव उनके पास है उसके अनुसार उनका प्रदर्शन फीका नजर आया।

मोहम्मद शमी

टी20 वर्ल्ड कप में फिसड्डी साबित हुए चार सीनियर खिलाड़ियों की लिस्ट में मोहम्मद शमी का नाम भी शामिल है। टीम मैनेजमेंट साफ कर चुका था कि  छोटे फॉर्मेट में वो उनकी योजना में शामिल नहीं हैं लेकिन बुमराह की चोट के बाद उन्हें एक मौका तो जरूर मिला लेकिन खरा नहीं उतर पाए। ऐसे में अब टीम इंडिया चाहेगी कि इस फॉर्मेट में वो युवा तेज गेंदबाज को तराश कर भविष्य के लिए एक मजबूत टीम बनाए।

भुवनेश्वर कुमार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार टी20 से फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं क्योंकि वो कई सालों से टीम इंडिया के लिए सिर्फ छोटे फॉर्मेट में खेल रहे हैं फिर भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं। भुवनेश्वर को जिस उम्मीद के साथ मिशन मेलबर्न के लिए टीम में शामिल किया गया था उन्होंने पूरी तरह से निराश किया है।

दिनेश कार्तिक

टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी दिनेश कार्तिक भी इस फॉर्मेट से संन्यास ले सकते हैं। 37 सालों से टीम इंडिया के लिए टी20 विश्व कप खेलने वाले दिनेश कार्तिक को टीम में एक फिनिशर के तौर पर शामिल किया था लेकिन वो उम्मीदों पर बिल्कुल भी खरे नहीं उतर सके।

 

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts