T20 World Cup 2022 ENG vs IRE:ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप जारी है इसी बीच हर मुकाबले में एक से बढ़कर एक रोमांच देखने को मिल रहा है। आज इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच हुए मुकाबल में भी बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। जहां 2010 की चैंपियन इंग्लैंड की टीम आयरलैंड को हार का सामना करना पड़ा है। आयरलैंड की इस जीत में लोर्कन टकर ने भी अहम योगदान दिया है।
आयरलैंड के लिए लोर्कन टकर ने 34 रनों की अहम पारी खेली जिसमें 3 चौके और शानदार छक्का भी शामिल है।
गजब की टाइमिंग के साथ खेला शॉट
बता दें कि लोर्कन टकर ने सैम कुरेन की गेंद पर छक्का लगाया है। इस छक्के में जबरदस्त टाइमिंग दिखाई दी और गेंद को गेंदबाज के सर के ऊपर से बाउंड्री के पार भेज दिया। ये छक्का तब लगा जब इंग्लैंड की तरफ से 6ठा ओवर लेकर आए सैम कुरैन ने गुड लेंथ की बॉल डाली तो लोर्कन टकर ने गेंद को परखने में बिल्कुल देरी नहीं की और बल्ले का मुंह खोल दिया।
लोर्कन टकर का ये शॉट इतना जबरदस्त था कि बैट और बॉल का कनेक्शन शानदार हुआ और गेंद सीदा दर्शकों के बीच जा गिरी। ये शॉट देख गेंदबाज भी हैरान रह गया।