spot_img
Sunday, October 19, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    T20 World Cup 2022 IND vs ENG: पंत या कार्तिकमें से किसे मिलेगी प्लेइंग 11में जगह? जानें कप्तान रोहित शर्मा ने क्या कहा

    T20 World Cup 2022 IND vs ENG:  टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में टीम इंडिया 10 नवंबर को इंग्लैंड से भिड़ने के लिए तैयार है लेकिन इस अहम मुकाबले में भारतीय टीम में बदलाव हो सकता है इसे लेकर अभी भी असमंजस्य की स्थिति बनीं हुई है। देखा जाए तो टीम के ज्यादातर खिलाड़ी फॉर्म में आ गए हैं ऐसें में टॉप 11 खिलाड़ियों का चयन करना बेहद मुश्किल नजर आ रहा है। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा बयान दिया है।

    क्या बोले रोहित शर्मा

    दरअसल रोहित शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम सेमीफाइनल मैच में पूरी ताकत के साथ मैदान पर उतरेंगे। निश्चित तौर पर ये टीम के लिए वो करने का अवसर है जो हम चाहते थे। इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है और जो कर रहे हैं उस पर टिके रहने की जरूरत है।

    पंत और कार्तिक में किसे मिलेग जगह?

    वैसे सेमीफाइनल से पहले भारतीय टीम के सामने सबसे बड़ा सवाल ये है कि दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत में से किसे जगह मिलेगी। बता दें कि दिनेश कार्तिक ने अब तक 4 मैच खेले हैं जिनमें उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है तो दूसरी तरफ ऋषभ पंत को जिम्बाब्वे के खिलाफ मौका दिया गया था जिसमें वो सिर्फ 1 ही रन बना पाए थे।

    इस पर जब रोहित शर्मा से सवाल किया गया तो उन्होने कुछ भी साफ नहीं किया है। अब कल ही फैसला किया जाएगा कि दोनों में से सेमीफाइनल में कौन खेलेगा।

     

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts