T20 World Cup 2022 IND vs ZIM: टी20 वर्ल्ड कप के 42वें मुकाबले में टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे के छक्के छुड़ा दिए। इस मैच में भारत ने शानदार जीत हासिल की है जिसमें भारत ने जिम्बाब्वे को 72 रनों से धूल चटाई है। भारत की जीत अपने आप में शानदार है लेकिन टीम के स्टाइलिश बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की तबाही विश्व भर में है और पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी भी उनकी तारीफों के पुल बांधने से रुक नहीं रहे हैं।
सूर्याकुमार यादव के मुरीद हुए वसीम अकरम
बता दें कि इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव की बेहतरीन पारी पर पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी वसीम अकरम ने कहा है कि वे किसी दूसरे ग्रह से हैं। ना सिर्फ जिम्बाब्वे के खिलाफ बल्कि वे जब भी बल्लेबाजी करने उतरते हैं उन्हें देखकर आनंद आ जाता हैं।
वकार युनूस ने भी की तारीफ
वसीम अकरम के अलावा पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार युनूस भी सूर्या के फैन हो गए हैं। उन्होंने भी एक बयान में कहा है कि ‘सूर्या के खिलाफ आप खासकर टी-20 में प्लानिंग नहीं कर सकते है,टी-20 में उन्हें आउट करना गेंदबाजों के लिए मुश्किल हो जाता है। सूर्या की बल्लेबाजी से बचकर आखिर गेंदबाज जाए तो जाए कहां।
भारत-पाकिस्तान की सेमीफाइनल में एंट्री
बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान, भारत, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है।
सेमीफाइनल का शेड्यूल
पहला मैच 9 नवंबर को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच सिडनी में खेला जाएगा
10 नवंबर को भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच एडिलेड ओवल में होगा।
फाइनल मुकाबला 13 नवंबर को मेलबर्न में खेला जाएगा।

