spot_img
Sunday, December 21, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

T20 World Cup 2022 Mankading: रन आउट विवाद पर अब हार्दिक पांड्या ने दी प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा

T20 World Cup 2022 Mankading: भारत के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ गेंद और बल्ले दोनों तरह से शानदार प्रदर्शन किया। वहीं हार्दिक ने अब दीप्ति शर्मा रन आउट विवाद पर अपनी राय रखी है। हार्दिक ने ये बात  ICC रिव्यू पॉडकास्ट पर कही कि वो मांकडिंग रनआउट के इस तरीके के बारे में क्रिकेट की भावना को लेकर की जा रही बात से चिंतित नहीं हैं। हार्दिक ने कहा, “हमें इस बारे में हंगामा बंद करना होगा। ये एक नियम है। उसे इतना ही आसान रहने दें।यदि इससे इतनी ही दिक्कत है तो नियम को हटा दें।

हार्दिक को नहीं है समस्या

बता दें कि हार्दिक ने कहा कि व्यक्तिगत रूप से मुझे कोई समस्या नहीं है। अगर मैं क्रीज से बाहर जा रहा हूं और कोई मुझे रन आउट कर रहा है तो ये उचित है। यह मेरी गलती है ना कि गेंदबाज की।

चार्ली डीन को किया था आउट

बता दें कि रन आउट के बारे में ये बहस पिछले महीने दोबारा शुरू हुई जब दीप्ति शर्मा ने इंग्लैंड और भारत के बीच सीरीज वनडे मैच में चार्ली डीन को लॉर्ड्स में आउट किया था।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts