spot_img
Tuesday, August 26, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

T20 World Cup 2022 NZ vs PAK:न्यूजीलैंड और पाकिस्तान में किसका पलड़ा भारी ? यहां देखें दोनों के रिकॉर्ड

T20 World Cup 2022 NZ vs PAK: ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप खेला जा रहा है जिसमें सेमीफाइनल का पहला मुकाबला बुधवार यानि 9 नवंबर को खेला जाएगा। ये मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच सिडनी में खेला जाना है। दोनों ही टीमें मैदान पर प्रेक्टिस के लिए पहुंच गई हैं। लेकिन उससे पहले जान लें कि कौन-सी टीम किस पर भारी है। अगर न्यूजीलैंड टीम की बात करें तो वो अपने ग्रूप में 7 अंकों के साथ टॉप करके सेमीफाइनल में पहुंची हैं और पाकिस्तान 6 अंकों के साथ ग्रूप में दूसरे नंबर पर रहकर यहां पर पहुंची हैं।

पाकिस्तान का दबदबा

अगर हम न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबलों की बात करें तो पाकिस्तान का पलड़ा भारी है। इन दोनों टीमों के बीच अब तक 28 टी20 मैच खेले गए हैं जिनमें पाकिस्तान ने 17 मैच जीते हैं और न्यूजीलैंड को सिर्फ 11 जीत हाथ लगी है।

वहीं दोनों टीमें टी20 विश्व कप के इतिहास में अब तक कुल 6 बार आमने-सामने हुई है जिसमें पाकिस्तान की टीम का पलड़ा भारी है। 6 मुकाबलो में से पाकिस्तान ने 4 मैचों में जीत दर्ज की है और 2 में इंग्लैंड ने बाजी मारी है।

पाकिस्तान ने जीती थी ट्राई सीरीज

ये दोनों टीमें पहली बार 2007 में भिड़ी थी तब पाकिस्तान 6 विकेट से जीता था और इस साल टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच ट्राई सीरीज खेली गई थी जिसमें पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को फाइनल में पटखनी दी थी।  कुल मिलाकर पलड़ा पाकिस्तान का भारी है लेकिन इस बार बड़े उलटफेर देखने को मिले है तो ऐसे में मुकाबला देखना दिल्चस्प होने वाला है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts