spot_img
Tuesday, August 19, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

T20 World Cup 2022 PAK vs BAN: बांग्लादेश के कप्तान को आया अंपायर पर गुस्सा, जानें क्या रही वजह…देखें VIDEO

T20 World Cup 2022 PAK vs BAN: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप में रविवार यानि 6 नवंबर को पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मैच खेला गया। जिसमें पाकिस्तान ने बांग्लादेश को धूल चटा दी और सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली।  अब शायद बांग्लादेश की हार को कप्तान शाकिब अल हसन पचा नहीं पाए नहीं पाएंगे लेकिन इससे पहले ही वो अपने गुस्से और गलत आउट दिए जाने को लेकर पहले ही चर्चाओं में रहें। शाकिब मैच के दौरान ही इतना गुस्सा हो गए कि उन्होंने टोपी ही मैदान पर फेंक दी और अंपायर से भी बहस करने लग गए।

ये हैं पूरा मामला

दरअसल जब पाकिस्तान की बैटिंग का 12वां ओवर चल रहा था तो इबादत हुसैन ने ओवर की चौथी गेंद को फुलर साइड पर पिच किया। बल्लेबाज मोहम्मद नवाज शॉट खेलने से चूक गए गेंद पैड पर हिट हुआ और फील्डर के पास चली गई। इसपर फील्डर नसुम अहमद पाकिस्तान के खिलाड़ियों को रन लेता देख तुरंत गेंद को स्टंप्स पर निशाना लगाते हुए तेजी से फेंका।

Shakib Al Hasan not happy at all!!#PAKvBAN #T20WorldCup pic.twitter.com/NstGs7gmRX

— 🏏Flashscore Cricket Commentators (@FlashCric) November 6, 2022

लेकिन अफसोस की वो विकेटों को निशाना बनाने से चूक गए ऐसे में शाकिब अल हसन को आउट ऑफ कंट्रोल होकर अपनी टोपी फेंकते हुए देखा गया।

रिव्यू लेने का नहीं बचा था समय

वैसे इस दौरान शाकिब को ऑनफील्ड अंपायर से बहसबाजी करते हुए भी देखा गया था। क्योंकि शाकिब अल हसन रिव्यू लेने चाहते थे लेकिन तब तक रिव्यू लेने का टाइम खत्म हो गया था।

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts