T20 World Cup 2022 Team Pakistan:पाकिस्तान क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइन की रेस बाहर होने की कगार पर है। क्योंकि टीम को शुरुआती दो मैच में ही हार मिल चुकी है। जिसमें पाकिस्तान का पहला मैच 23 अक्टूबर को भारत के साथ खेला गया जिसमें 4 विकेट से हार मिली तो दूसरा मुकाबला 28 अक्टूबर को जिम्बाब्वे के साथ हुआ जिसमें पाकिस्तान को 1 रन से धूल चटा दी।
अब लगातार 2 मैच हार मिलने के बाद पाकिस्तान लगभग सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है लेकिन अभी भी एक रास्ता बचा है जिसके तहत वो सेमीफाइन में जगह बना सकती है। तो क्या है समीकरण चलिए आपको समझाते हैं…
किस्मत और दुआ का सहारा
भले ही पाकिस्तान को 2 हार हाथ लगी हैं लेकिन सेमीफाइनल में पहुंचने के रास्ते अभी भी बंद नहीं हुए हैं। पाकिस्तान को सेमीफाइन में पहुंचने के लिए अब दमदार वापसी करनी होगी। पाकिस्तान को अभी बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड के खिलाफ तीन मैच खेलने हैं जिसमें पाकिस्तान अगर जीत हासिल कर लेता है तो कुछ हो सकता है।
साथ ही पाकिस्तान को दुआ की भी जरूरत है कि टीम इंडिया साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे दोनों को हरा दे और इसके अलावा जिम्बाब्वे भारत से हारने के साथ-साथ बांग्लादेश और नीदरलैंड में से किसी एक को जरूर हरा दे। अगर ऐसा होता है तो पाकिस्तान की सेमीफाइनल में एंट्री हो सकती है।
करनी होगी 3 जीत की दुआ
सेमीफाइनल में जाने के लिए पाकिस्तान को 3 जीत की दुआ के साथ ये दुआ भी करनी होगी कि दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे 6 अंक से ज्यादा ना हासिल कर पाएं। फिलहाल दोनों टीमें 3-3 अंक के साथ बराबरी पर हैं। ऐसे में दोनों टीमों के पास सेमीफाइनल में जगह बनाने का अच्छा मौका है जबकि पाकिस्तान के पास मौका तलाशने का मौका है।