T20 World Cup 2022 WI vs IRE: टी20 वर्ल्ड कप में इस बार लगातार उलटफेर का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में एक और उलटफेर देखने को मिला है। जहां आज 21 अक्टूबर को आयरलैंड और वेस्टइंडीज के बीच हुए मुकाबले में वेस्टइंडीज को 9 विकेट से करारी शिकस्त मिली है। इस हार का नतीजा ये हुआ कि हार तो बुरी तरह मिली ही है साथ ही 2 बार की विश्व कप विजेता वेस्टइंडीज इस वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है।
2 बार की चैंपियन ऐसे हुई बाहर
दो बार की चैंपियन रह चुकी वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर वेस्टइंडीज ने आयरलैंड को 147 का टारगेट थमाया था। टारगेट का पीछा करने उतरी आयरिश टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 20 ओवर से पहले ही जीत हासिल कर ली। आयरलैंड की इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज वर्ल्ड कप 2022 से बाहर हो गई है।
Ireland are through to the Super 12 🎉
A comprehensive performance in Hobart sees them knocking West Indies out of the tournament#T20WorldCup |#IREvWI | 📝: https://t.co/LNaSAJSEKW pic.twitter.com/iT0mYvnNzP
— ICC (@ICC) October 21, 2022
Ireland are through to the Super 12 🎉
A comprehensive performance in Hobart sees them knocking West Indies out of the tournament#T20WorldCup |#IREvWI | 📝: https://t.co/LNaSAJSEKW pic.twitter.com/iT0mYvnNzP
— ICC (@ICC) October 21, 2022
बता दें कि आयरलैंड की तरफ से कप्तान बालबर्नी ने 23 गेंदों पर 37 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि बालबर्नी 37 रन का योगदान देने के बाद पवेलियन लौट गए थे जिसके बाद पॉल स्टर्लिंग ने मोर्चा संभाला और 66 रनों की मैच विनिंग पारी खेली। वहीं लोर्कन टकर की 45 रनों की तूफानी पारी ने भी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है।