spot_img
Friday, August 29, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

T20 World Cup 2022, WI vs SCO: वेस्टईंडीज-स्कॉटलैंड मैच में हुआ कुछ ऐसा, जिसकी नहीं थी उम्मीद, देखें वीडियो

T20 World Cup 2022, WI vs SCO: टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज हो चुका है जो इस बार ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहा है। इस विश्वकप का फैंस बखूबी आनंद उठा रहे हैं लेकिन कई बार मैच के दौरान फैंस दुर्घटनाओं का भी शिकार हो जाते हैं। फिलहाल ऐसा ही क मामला वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड के बीच खेले गए मैच में सामने आया है। दरअसल ऑस्ट्रेलिया की पिच पर वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच चल रहा था तभी अचानक कुछ ऐसा हुआ जिसकी किसी ने उम्मीद भी नहीं की थी। बता दें कि मैच के दौरान एक बच्चा जोश-जोश में स्टैंड से नीचे गिर गया।

बैटिंग के दौरान हुई घटना

बता दें कि ये घटना तब हुई जब स्कॉटलैंड की बल्लेबाजी कर रहा था। इसके बाद जैसे ही ओवर खत्म हुए तो कैमरे में एक घटना कैद हो गई। दरअसल एक बच्चा जोश-जोश में अचानक स्टैंड्स से नीचे गिर गया। जैसे ही बच्चा गिरा तो उसका पिता बचाने के लिए दौड़ा हालांकि गनीमत ये रही कि बच्चा ज्यादा ऊंचाई से नहीं गिरा इसलिए चोट भी ज्यादा नहीं आई।

I hope this toddler is ok.. #T20WorldCup pic.twitter.com/xM38YyJ9GX

— Menners 🎙 (@amenners) October 17, 2022

वेस्टइंडीज को मिली शर्मनाक हार

बता दें कि इस मुकाबले में वेस्टइंडीज को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। स्कॉटलैंड ने पहले बल्लेबाजी की और 160 रन का टारगेट थमा दिया। टारगेट का पीछ करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम महज 118 रन बनाकर ही सिमट गई। गौर करने वाली बात ये है कि वेस्टइंडीज 20 ओवर भी नहीं खेल पाई बल्कि पूरी टीम 18 में ही पवेलियन लौट गई।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts