spot_img
Tuesday, October 28, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    T20 World Cup 2022: टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद भी विराट-सूर्या के पास का अवॉर्ड लिस्ट में नाम दर्ज, जानें डिटेल्स

    T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है और रविवार 13 नवंबर को इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला होना है जहां एक तरफ विजेता टीम को ट्रॉफी दी जाएगी तो वहीं दूसरी तरफ प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड का भी ऐलान किया जाएगा। इस लिस्ट में भारतीय खिलाड़ियों का भी नाम शामिल है फिर भले ही टीम इंडिया टूर्नामेंट से बाहर ही क्यों ना हो गई हो।

    इन दो खिलाड़ियों को दी गई जगह

    दरअसल ICC की तरफ से जो लिस्ट सामने आई है उसमें पहले नंबर पर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली को रखा गया है। कोहली ने इस साल छह मैचों में 296 रन बनाए हैं और चार अर्धशतक जड़े हैं। वहीं दूसरा नाम सूर्य कुमार यादव का है जिन्होने इस साल के विश्व कप में कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने छह मैचों में 239 रन बनाए हैं।

    पाकिस्तान और इंग्लैंड के खिलाड़ी भी शामिल

    इसके अलावा पाकिस्तान के ऑलराउंडर शादाब खान और तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को शॉर्टलिस्ट किया गया है। अफरीदी ने पहले दो मैचों में कम विकेट लेने के बाद धीरे-धीरे दस विकेट लेकर वापस फॉर्म में आ गए हैं। इसके अलावा फाइनलिस्ट इंग्लैंड के लिए तीन खिलाड़ी दौड़ में हैं। इनमें एलेक्स हेल्स, जोस बटलर और सेम कुरेन का नाम शामिल हैं।

    प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट ICC की शॉर्टलिस्ट

    1. विराट कोहली

    2. सूर्यकुमार यादव

    3. शाहीन अफरीदी

    4. शादाब खान

    5. सिकंदर रजा

    6. वानिंदु हसरंगा

    7. जोस बटलर

    8. एलेक्स हेल्स

    9. सैम कुरेन

    का नाम शामिल है।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts