spot_img
Tuesday, September 9, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

T20 World Cup 2022: युजवेंद्र चहल को लेकर दिनेश कार्तिक ने किया खुलासा, जानें क्यों नहीं मिली थी प्लेइंग इलेवन में जगह

T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत को इंग्लैंड से करारी हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद से ही कप्तान रोहित शर्मा के फैसलों पर सवाल खड़े हो गए थे। जिसमें से एक सवाल युजवेंद्र चहल को पूरे टूर्नामेंट में न खिलाने को लेकर भी था। टी20 विश्व कप से बाहर होने के बाद कई दिग्गजों और विशेषज्ञों ने प्लेइंग इलेवन में युजवेंद्र चहल के ना होने को लेकर चिंता जताई।

बता दें कि चहल, हर्षल पटेल के साथ उन दो खिलाड़ियों में शामिल थे जिन्हें एक भी मैच में जगह नहीं मिली। इस फैसले को लेकर कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के फैसले की काफी आलोचना हुई और इसी को लेकर अब टीम इंडिया के विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने खुलासा किया है।

दिनेश कार्तिक का खुलासा

दरअसल कार्तिक ने क्रिकबज से बातचीत करते हुए बताया कि लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और तेज गेंदबाज हर्षल दोनों को टूर्नामेंट की शुरुआत में साफ कर दिया गया था कि वे प्लेइंग इलेवन में जगह तभी बनाएंगे जब स्थिति उनकी उपस्थिति के अनुकूल होगी वर्ना पूरे टूर्नामेंट से बाहर बैठना पड़ सकता है इसलिए वे एक बार भी परेशान नहीं हुए क्योंकि वे पहले से ही आश्वस्त थे।

वैसे कार्तिक के मुताबिक ये काफी हाई इंटेंसिटी वाला टूर्नामेंट है। उसने भारत के लिए बहुत सारे मैच खेले हैं और बाहर होने की भावना को अच्छे से जानता है। हालांकि दोनों खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज का हिस्सा हैं।

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts