T20 World Cup AUS vs NZ:टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज सुपर 12 का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। मुकाबला गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और रनर-अप न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है। मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता है और गेंदबाज़ी का फैसला किया है। लेकिन इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने दिग्गज खिलाड़ी स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को प्लेइंग 11 में जगह नहीं दी गई है।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): एरोन फिंच (सी), डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (डब्ल्यू), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड।
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): डेवोन कॉनवे (डब्ल्यू), फिन एलन, केन विलियमसन (सी), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट।
पिछले फाइनल में हुई थी भिड़ंत
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड पिछली बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में दुबई के मैदान पर आमने सामने हुई थी, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की थी। अब एक साल बाद फिर दोनों टी20 विश्व कप में आमने सामने हैं। वैसे इस मैच से पहले न्यूजीलैंड को ब्रिस्बेन में भारत के खिलाफ वॉर्मअप मैच खेलना था लेकिन बारिश की वजह से मुकाबला रद्द हो गया था। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने भारत के साथ वार्म-अप मैच खेला था जिसमें उसे हार मिली थी। देखना होगा आज का मुकाबला किसके पाले में जाता है।