spot_img
Sunday, October 19, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    T20 World Cup IND vs PAK:आखिर तक रोमांच में चला मैच, रुकी हुई थी फैंस की सांसे, कुछ इस तरह टीम इंडिया ने फैंस को दिया दिवाली का तोहफा

    T20 World Cup IND vs PAK:ऑस्टेलिया के मेलबर्न के मैदान पर आज भारत-पाकिस्तान के बीच बेहद जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला है। मुकाबल में भारत ने टॉस जीतने के साथ ही मैच भी जीत लिया है। टीम इंडिया ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया तो पाकिस्तान ने बल्लेबाजी करते हुए 160 रनों का सम्मानजनक स्कोर थमा दिया। हालांकि पाकिस्तान को भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआती झटके भी दिए लेकिन इसके बाद इफ्तिकार अहमद में पारी को संभाल लिया।

    भारतीय बल्लेबाजी में बना रहा रोमांच

    पाकिस्तानी गेंदबाजों ने भारत के खिलाफ सधी हुई गेंदबाजी की। भारत में शुरुआत तो धीमी गति से की, संभल कर खेला भारत। आखिर में मैच बेहद रोमांचक मोड़ पर रहा। जब भारत को आखिरी दो ओवर में 34 रनों की दरकार थी। लेकिन जब तक किंग कोहली मैदान पर टिके हैं तो फैंस की उम्मीदें कम नहीं हो सकती है।

    इस मुकाबले में कोहली ने चौके और छक्कों की भरमार बारिश की। कोहली ने 43 गेंदो में अपना अर्धशतक पूरा किया।

    धीमी गति से खेला भारत, पर दे दिया दिवाली का तोहफा

    बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ इस रोमांचक मुकाबले में भारत की शुरुआत तो अच्छी नहीं रही थी लेकिन टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से मात दे दी है। जीत के हीरो विराट कोही रहे, वहीं आखिरी बॉल पर रविचंद्रन अश्विन ने चौका लगाकर भारत को जीत दिलाई और इसी जीत के साथ भारत ने पिछले साल वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला भी ले लिया है।

    भारतीय खिलाड़ियों की उपयोगी पारी

    दरअसल मैच में विराट कोहली ने 83 रनों की नाबाद पारी खेलकर भारत को जिताने में अहम रोल अदा किया तो हार्दिक पंड्या ने भी 40 रनों की बेहतरीन पारी खेली। गेंदबाजी की बात करें तो अर्शदीप सिंह और हार्दिक पंड्या भारतीय टीम के लिए काफी असरदार साबित हुए। इस हिसाब से भारतीय टीम ने अपने फैंस को दिवाली का नायाब तोहफा दे दिया है।  

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts